प्रतापगढ़ में DAP खाद बेंचकर करोड़ों रूपये का गबन कर फरार रहने वाले PCF के रीजनल मैनेजर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पिछले करीब 8 माह पूर्व डीएपी खाद में गबन किए जाने का मामला सामने आया था। डीएपी खाद की पूरी रैक गायब कर दी गई थी। इस मामले में पीसीएफ के जिला प्रबंधक प्रतापगढ़, धीरेन्द्र कुमार एवं क्षेत्रीय प्रबंधक प्रयागराज, संजीव कुमार की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। भंडार नायक संतोष कुमार के साथ मिलीभगत से जनपद प्रतापगढ़ में करोड़ों रूपये की डीएपी खाद गोदाम से गायब कर बाजार में बेंच ली गई और पैसा वसूलकर बंदरबांट कर लिया गया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब जिला प्रबंधक का तवादला हुआ और नए जिला प्रबंधक धनंजय तिवारी ने जनपद प्रतापगढ़ में पद भार ग्रहण किया।
जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल के निर्देश पर पीसीएफ के भंडार नायक संतोष कुमार, पटल प्रभारी दिनेश कुमार व दिनेश मौर्य और जिला प्रबंधक प्रतापगढ़, धीरेन्द्र कुमार सहित क्षेत्रीय प्रबंधक प्रयागराज, संजीव कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद से क्षेत्रीय प्रबंधक प्रयागराज, संजीव कुमार व जिला प्रबंधक प्रतापगढ़ धीरेन्द्र कुमार लगातार फरार चल रहे थे। प्रतापगढ़ की पुलिस ने बुधवार 21 सितंबर, 2022 को पीसीएम के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रयागराज, संजीव कुमार को उनके फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ निवास से गिरफ्तार किया है।
खाद बेंचकर धन को गबन कर लेने के आरोपी होने के बाद शासन ने पीसीएफ के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रयागराज, संजीव कुमार को निलंबित कर दिया था। वर्तमान में वह निलंबित चल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि प्रतापगढ़ के थाना कोतवाली नगर से उप निरीक्षक राजकुमार मिश्रा, उप निरीक्षक सतीश यादव मय हमराह दीपक एवं amit यादव द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 39/2022 धारा- 409, 120बी भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त संजीव कुमार पुत्र ईश्वर दयाल सागर निवासी- भोलेपुर प्रीतम नागला, थाना- फतेहगढ़, जनपद फर्रुखाबाद को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।