दरोगा समेत 4 सिपाहियों पर डकैती का मुकदमा दर्ज आबकारी विभाग के कर्मचारियों और महिलाओं से पैसा व जेवर छीनने का है आरोप
सुल्तानपुर। अवैध शराब के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाने वाले आबकारी विभाग के दरोगा व सिपाहियों पर कोर्ट सख्त हो गया है। दबिश के दौरान घरों में घुसकर पैसे और जेवरात छीनने के मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। जिसमें पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। मामला जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मलवा करौदीकला गांव का है। 29 मई 2022 को जिला आबकारी विभाग के दरोगा महेंद्र प्रताप वर्मा चार सिपाहियों के साथ सुमित्रा के घर दबिश देने पहुंचे हुए थे। दबिश के दौरान दरोगा समेत अन्य लोगों ने घर पर रखा पैसा व महिलाओं के जेवरात छीन लिया था। इसका विरोध करने पर जान से मार डालने की परिवारजनों को धमकी भी दी गई थी।
स्थानीय पुलिस की तरफ से कार्रवाई नहीं किए जाने पर पीड़ित पक्ष पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा से मिला था। आला अधिकारियों की तरफ से भी सुनवाई नहीं करने पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में मुकदमा दर्ज करने संबंधित अर्जी पड़ी थी। न्यायालय ने स्थानीय पुलिस से रिपोर्ट तलब की थी। कोर्ट के आदेश पर शुरू हुई जांच पड़ताल के दौरान आबकारी विभाग के अफसर मामले की लीपापोती करने के लिए स्थानीय पुलिस पर प्रभाव जमाते भी देखे गए। जिसके आधार पर आबकारी निरीक्षक महेंद्र प्रताप वर्मा समेत चार सिपाहियों के खिलाफ डकैती व अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर विवेचना की कार्यवाही भी शुरू कर दी है।कोतवाल जयसिंहपुर प्रेमचंद ने बताया कि दरोगा समेत चार अज्ञात सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। साक्ष्य के आधार पर जांच-पड़ताल की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पूरे मामले में मारपीट की घटना भी सामने आई है।