प्रतापगढ़ जिला मजिस्ट्रेट ने 6 गुण्डों को किया जिला बदर एवं 1 व्यक्ति के शस्त्र लाइसेन्स को किया निरस्त
जनपद प्रतापगढ़ में जिन व्यक्तियों के आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नहीं करता है ऐसे 6 व्यक्तियों को जिला मजिस्ट्रेट डा0 नितिन बंसल ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3(3) के तहत जनपद की सीमा से 6 माह के लिये निष्कासित कर दिया है। उन्होने थाना उदयपुर ग्राम कुरैशी का पुरवा राहाटीकर के कल्लन पुत्र तन्ने उर्फ जुम्मन, थाना लालगंज ग्राम कोलागबन के सलमान पुत्र अब्दुल हमीद, थाना कन्धई ग्राम याहियापुर के एजाज अहमद पुत्र तहव्वर व ग्राम तरदहा के अंकित पुत्र अरविन्द, थाना रानीगंज ग्राम शिवगढ़ बिन्दागंज के बिनोद कुमार दूबे पुत्र रमाकान्त तथा थाना संग्रामगढ़ ग्राम विजईमऊ मुसवाताली के अजीत कुमार सरोज पुत्र शिव प्रसाद सरोज को जनपद की सीमा से 6 माह के लिये निष्कासित कर दिया है। इसके अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद के शस्त्र लाइसेंजी जो अपराधिक क्रिया-कलाप में लिप्त होने एवं शस्त्र अनुज्ञा पत्र की शर्तो का उल्लंघन करने के दोषी व्यक्ति थाना जेठवारा ग्राम सिन्धौर (चमरूपुर शुक्लान) के अशेष कान्त पाण्डेय उर्फ मुन्ना पुत्र विजय नरायन पाण्डेय के शस्त्र एन0पी0 बोर राइफल को निरस्त कर दिया है।