सीमेंट व सरिया में भारी गिरावट नया रेट जारी, चेक करे ताज़ा रेट
अपने घर का सपना हर इंसान का होता है, लेकिन पहले महंगी जमीन और फिर उस पर अपने सपनों का आशियाना बनवाने पर आने वाला खर्च देखकर लोग अपने प्लान को आगे बढ़ाते रहते हैं। घर बनाने में आने वाले खर्च में से एक बड़ा हिस्सा सरिया और सीमेंट में लगता है। अगर इन सामानों के रेट कम होते हैं, तो फिर कंस्ट्रक्शन कॉस्ट में भी कमी आती है। फिलहाल, की बात करें तो सरिया के दाम में गिरावट देखने को मिली है। अक्टूबर नवम्बर की तुलना में ये काफी कम कीमत पर मिल रहा है। लेकिन सीमेंट के भाव में और तेजी आने की संभावना बन रही है।
शहर (राज्य) अक्टूबर 2022 दिसंबर 2022
रायगढ़ (छत्तीसगढ़) 50,000 रुपये/टन 47,000 रुपये/टन
राउरकेला (ओडिशा) 51,100 रुपये/टन 48,000 रुपये/टन
नागपुर (महाराष्ट्र) 51,900 रुपये/टन 48,700 रुपये/टन
हैदराबाद (तेलंगाना) 52,000 रुपये/टन 50,500 रुपये/टन
जयपुर (राजस्थान) 53,100 रुपये/टन 50,200 रुपये/टन
भावनगर (गुजरात) 54,500 रुपये/टन 52,600 रुपये/टन
गाजियाबाद (यूपी) 52,200 रुपये/टन 49,800 रुपये/टन
इंदौर (मध्य प्रदेश) 54,200 रुपये/टन 52,800 रुपये/टन
गोवा 53,500 रुपये/टन 51,300 रुपये/टन
चेन्नई (तमिलनाडु) 54,500 रुपये/टन 52,200 रुपये/टन
दिल्ली 53,300 रुपये/टन 51,500 रुपये/टन
मुंबई (महाराष्ट्र) 55,100 रुपये/टन 53,100 रुपये/टन
कानपुर (उत्तर प्रदेश) 55,200 रुपये/टन 53,000 रुपये/टन
जालना (महाराष्ट्र) 54,000 रुपये/टन 51,500 रुपये/टन