पुलिस और मोबाइल स्नैचर के बीच हुई मुठभेड़ में मोबाइल स्नैचर के पैर में लगी गोली
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस और मोबाइल फोन स्नेचर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बदमाश को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से लूटे गए करीब 21 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। दरसअल थाना बिसरख पुलिस ने देर रात सेक्टर-3 के डी ब्लॉक रोड के टूटे रास्ते के पास चेकिंग की। पुलिस के मुताबिक, चेकिंग के दौरान ही बाइक पर एक संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका। संदिग्ध ने अपनी मोटरसाइकिल को दौड़ा दिया। पुलिस ने जब उसका पीछा करने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया और वह गिर गया। जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।
उसके बाद घायल बदमाश की पहचान ऋषभ के रूप में हुई। जो कि ग्राम जखैता थाना शिकारपुर जिला बुलन्दशहर का रहने वाला है। फिलहाल वह सुदामापुरी थाना विजयनगर गाजियाबाद में रह रहा था। बदमाश के कब्जे से पुलिस ने 21 मोबाइल फोन, एक तमंचा,1 जिन्दा कारतूस, 315 बोर व चोरी की एक मोटरसाइकिल अपाचे बरामद की है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। बदमाश पर लूट के एक तरह के कई मुकदमे दर्ज हैं और इसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी राजीव दीक्षित ने बताया कि बिसरख पुलिस और मोबाइल लुटेरे के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश घायल हो गया। बदमाश के कब्जे से करीब 21 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस ऋषभ के अन्य साथियो के तलाश में जुटी हुई है, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार करेगी।