उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद समेत 5 आरोपियों पर दोगुना किया गया इनाम
प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड के पांच आरोपियों पर इनाम की राशि ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख कर दी गई है। आरोपियों में असद पुत्र अतीक अहमद निवासी चकिया, अरमान पुत्र समीम निवासी एमजी मार्ग, गुलाम पुत्र मकसूदन निवासी मेंहदौरी, गुड्डू मुस्लिम पुत्र शरीफ निवासी लाला की सराय और साबिर पुत्र नसीर निवासी मरियाडीह के नाम शामिल हैं। ये सभी प्रयागराज के रहने वाले हैं। उधर, राजू पाल हत्याकांड मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने गवाहों को सुरक्षा नहीं देने पर जवाब-तलब किया है।
सोमवार को सुरक्षा के अभाव में एक गवाह पेश नहीं हो सका अदालत ने राजू पाल की पत्नी पूजा पाल की सुरक्षा की मांग वाली अर्जी मंजूर कर ली और सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद पूजा पाल के घर पर दो पुलिसकर्मी पहले ही तैनात कर दिए गए थे। गौरतलब है कि 25 जनवरी, साल-2005 को इलाहाबाद पश्चिमी से बसपा विधायक राजू पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गई थी। साथ ही गोलीबारी में देवी पाल और संदीप यादव की भी मौत हो गई थी। मामले में पूजा पाल ने एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ समेत आठ आरोपी है।