उमेश पाल हत्याकांड: एसटीएफ को प्रयागराज से जुड़े 3 नेताओं पर शक अब एसटीएफ की टीम उस नेता की कर रही तलाश
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की सरेआम हत्या के मामले में फंसे माफिया डॉन अतीक अहमद को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। एसटीएफ की रडार पर अतीक अहमद मामले में एक सफेदपोश है। सूत्रों के मुताबिक, माफिया अतीक अहमद एक सफेदपोश के संपर्क में था और मदद की भीख मांग रहा था। इस सफेदपोश से अतीक अहमद ने संपर्क करने की कोशिश की। फेसटाइम पर अतीक ने कई बार कॉल किया। फेसटाइम पर बात नहीं होने पर अतीक ने नॉर्मल कॉल किया था।
नॉर्मल कॉल को सफेदपोश ने उठा लिया था। जैसे ही कॉल उठा तो अतीक बोला,’फेसटाइम पर आपको पचासों कॉल की माननीय आप मेरा फोन क्यों नहीं उठा रहे। बात काहे नहीं कर रहे। माफिया अतीक अहमद की आवाज सुनते ही नेता ने फोन काट दिया। एसटीएफ को प्रयागराज से जुड़े 3 नेताओं पर शक है। सूत्रों के मुताबिक, तीन प्रभावशाली नेताओं में से किसी एक को अतीक अहमद ने कॉल किया था। अब एसटीएफ की टीम उस नेता की तलाश कर रही है। साथ ही उस नेता से अतीक अहमद के रिश्तों की भी पड़ताल की जा रही है।