समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के साथ तस्वीर में दिखा 5 लाख का इनामी शूटर गुलाम, उमेश पाल हत्याकांड में ताबड़तोड़ की थी फायरिंग
प्रयागराज में हुए उमेश पाल मर्डर केस को लेकर हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच अतीक अहमद के शूटर गुलाम हसन की एक तस्वीर समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के साथ वायरल हो रही है। इस तस्वीर में शूटर गुलाम हसन सपा अध्यक्ष अखिलेश के बगल में दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर को लेकर फिर से राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गई हैं और अखिलेश पर निशाना साध रहे हैं। वहीं आज सोमवार (20 मार्च) को उमेश पाल मर्डर केस में 5 लाख के इनामी शूटर गुलाम के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने एक्शन लेते हुए कार्रवाई की है। शूटर गुलाम के घर को बुल्डोजर से ध्वस्त किया गया है। इससे पहले अखिलेश यादव की तस्वीर प्रयागराज हत्याकांड से जुड़े इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल से गिरफ्तार किए एडवोकेट सदाकत खान के साथ वायरल हुई थी। जिसे लेकर बीजेपी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा था।
अब इस तस्वीर के सामने आने से एक बार फिर से विपक्षी दल अखिलेश पर हमलवार हो सकते हैं। बता दें कि उमेश पाल शूटआउट केस के दौरान शूटर गुलाम हसन इलेक्ट्रिक शॉप में छिपा हुआ था। उमेश पाल के कार से निकलते ही गुलाम हसन ने ही ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। वहीं प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड को लेकर माफिया अतीक के परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। क्योंकि इस हत्याकांड को लेकर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और उनके तीन बेटों को अब पुलिस रिकॉर्ड में आईएस-227 के सदस्य रूप में दर्ज किया जाएगा। शाइस्ता परवीन पर 24 फरवरी को प्रयागराज में वकील उमेश पाल की हत्या समेत चार मामले दर्ज हैं। इस हत्याकांड के बाद शाइस्ता फरार है और उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। वहीं उमेश पाल को गोली मारने वाले शूटरों में अतीक के तीसरे बेटे असद का नाम शामिल है। असद समेत सभी हमलावरों पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।