अतीक अहमद के बेटे असद और अन्य शूटरों के आगरा में होने की मिली जानकारी एसटीएफ ने 4 लोगो को लिया हिरासत में
यूपी एसटीएफ को प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या करने वाले माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और अन्य शूटरों के आगरा में होने की जानकारी मिली है। पुलिस ने चार लोगो को लिया हिरासत में लेकर भेजा लखनऊ, आगरा और राजस्थान बार्डर पर पुलिस ने डेरा डाल लिया है। मामले में आगरा एसटीएफ इकाई और स्थानीय पुलिस के चुनिंदा तेज तर्रार सिपाहियों को भी आपरेशन में शामिल किया गया है। बता दें की बीती 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद समेत कई शूटरों ने विधायक राजू पाल हत्याकांड के इकलौते गवाह उमेश पाल की दिनदहाड़े गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी। बदमाश सड़क पर बम फोड़ते हुए फरार हो गए थे। पुलिस आरोपियों की तलाश में नेपाल और थाईलैंड तक सैकड़ों जगहों पर छापा मार चुकी है।
असद समेत चार अन्य शूटरों पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित है। सूत्रों के अनुसार एसटीएफ को आरोपी असद और अन्य शूटरों के आगरा के फतेहपुरसीकरी कस्बे में होने की सूचना मिली है। मुस्लिम बाहुल्य इस क्षेत्र में सातवां अजूबा बुलंद दरवाजा और शेख सलीम चिश्ती की दरगाह होने के कारण भारी संख्या में पर्यटकों का आना जाना रहता है। इस क्षेत्र से राजस्थान बार्डर भी लगा हुआ है। सूत्रों की माने तो इसी बात का फायदा उठा कर आरोपी इस क्षेत्र में छिपे हैं। पुलिस आरोपियों के करीब पहुंच चुकी है। हालांकि अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस सूत्रों की माने तो पूरे मामले में पुलिस को लग रहा है की माफिया मुख्तार अंसारी के कनेक्शन असद और शूटरों की मदद कर रहे हैं। पूर्व में मुख्तार अंसारी आगरा जेल में रह चुका है और यहां उसके काफी मजबूत कनेक्शन हैं। पूर्व में कई पुलिसकर्मी उसके साथ संबंधों के कारण कार्रवाई का शिकार भी हुए थे।