पुलिस ने अतीक के कई ठिकाने पर की छापेमारी 80 लाख नगद व 9 हथियार के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार
प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों को पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार धरपकड़ कर रही है। इस मामले में माफिया डॉन अतीक अहमद के ठिकानों पर भी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस छापेमारी में यूपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अतीक अहमद के पुराने दफ्तर में यूपी पुलिस ने छापेमारी की है। यह छापेमारी चकिया स्थित अतीक अहमद के पुराने दफ्तर में की है। छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में कैश और हथियार मिले हैं। पुलिस ने इस छापेमारी के दौरान 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। छापेमारी के दौरान यूपी पुलिस ने अतीक अहमद के दो करीबी गुर्गों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से 9 पिस्टल भी बरामद की गई है, साथ ही 80 लाख रुपए कैश जब्त किए गए हैं। यह पैसा इन लोगों ने उस दफ्तर में छिपाकर रखा था, जिसे ध्वस्त कर दिया गया है। रिपोर्ट की मानें तो इन दोनों गुर्गों को उमेश पाल हत्याकांड की पूरी जानकारी थी। ये लोग लगातार शूटरों के संपर्क में थे। हत्या के 26 दिनों बाद भी पुलिस और एसटीएफ की टीम शूटरों को पकड़ नहीं पाई है। जानकारी के अनुसार अतीक अहमद के ये दोनों गुर्गे चकिया इलाके में रहते थे।
इन लोगों के बाबा और पिता भी अतीक अहमद के लिए ही काम करते थे। इन लोगों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान गुड्डू मुस्लिम, मोहम्मद इस्लाम और साबिर को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस असद अरमान, गुलाम की भी तलाश कर रही है। इन पांचों के सिर पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है। इन लोगों पर ढाई लाख रुपए के इनाम को बढ़ाकर 5 लाख रुपया कर दिया गया है।बता दें कि इस हत्याकांड में अतीक अहमद के बेटे असद की बड़ी भूमिका है। पुलिस का दावा है कि उमेश पाल गोलीकांड में अतीक अहमद के बेटे असद ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी। राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद और राघवेंद्र को गोली मार दी। 24 फरवरी 2023 के इस गोलीकांड के बाद पुलिस लगातार शूटरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद, उनके बाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों के साथ अथीक के साथी गुड्डू मुस्लिम, गुलाम मोहम्मद सहित 9 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।