प्रतापगढ़ जेल में पहुंचे डीआईजी अतीक माफिया ब्रदर्स के हत्यारों की देखी सुरक्षा व्यवस्था
प्रतापगढ़ जिला कारागार का निरीक्षण करने जेल के डीआईजी राजेश श्रीवास्तव पहुंचे। जेल में डीआईजी दोपहर 2 बजे जिला कारागार पहुंचे। जहां से वो सीधे जेल के अंदर गए और जेल में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने लगे। अतीक माफिया ब्रदर्स के हत्यारोपियों के बैरक के पास जाकर उनकी सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। वहीं जेल अधीक्षक को सुरक्षा के बाबत तमाम दिशा निर्देश भी दिए।
4 घंटे तक जेल में रहने के बाद जिला कारागार से वह निकल गए। इस दौरान जेल प्रशासन के अंदर हड़कंप मचा रहा। आपको बताते चलें कि प्रतापगढ़ जिला कारागार में माफिया अतीक ब्रदर्स के हत्यारोपी प्रतापगढ़ जेल में बंद हैं। जिसको लेकर जेल की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। उन्होंने अपने निरीक्षण के बारे में किसी से कोई बात नहीं की उसके बाद चले गये।