प्रयागराज में धड़ाम हुआ वोटिंग रेट, अतीक-अशरफ की हत्या के बाद यह पहला चुनाव है जिसमे सिर्फ 31 फीसदी हुआ मतदान
नगर निकाय चुनाव 2023 के प्रथम चरण में 4 मई को हुए मतदान में प्रयागराज शहर वोटिंग परसेंटेज में सबसे पीछे रहा। प्रयागराज में मात्र 31.45 फीसदी वोटिंग हुई। नगर निगम के 100 वार्डों के 1180 बूथों पर कुल 15 लाख 69 हजार 774 मतदाताओं में से मात्र 4 लाख 94 हजार 471 वोट ही पड़े। वहीं, जिले की कुल 8 नगर पंचायतों में शहरी क्षेत्र के मुकाबले बेहतर वोटिंग हुई। नगर पंचायतों का कुल वोटिंग परसेंटेज 58.08 % रहा है।प्रयागराज में 24 फरवरी उमेश पाल हत्याकांड और 15 अप्रैल को अतीक अहमद-अशरफ हत्याकांड और बदले माहौल को देखते हुए पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी थी। लेकिन शहरी मतदाताओं में मतदान को लेकर कोई खास उत्साह नहीं दिखा। नगर निगम में पहली बार बने 20 नए वार्ड और पुराने 80 वार्डों के मोहल्लों में हुए नए परिसीमन से पुराने वोटरों की काफी फजीहत हुई। अधिकांश बूथों पर ये शिकायत मिली थी कि पीठासीन अधिकारी की सूची में मतदाता का नाम दर्ज नहीं था। वहीं दूसरी तरफ एक ही परिवार सदस्यों का नाम अलग-अलग बूथों पर था, जिनकी दूरी काफी अधिक थी।
शहरी क्षेत्र में लगी थी ईवीएम मशीन…
प्रयागराज नगर निगम के 354 मतदान केंद्रों के लिए 1180 बूथों पर सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हुआ लेकिन मतदान शुरू होते ही लगभग 60 बूथों से ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत आई। सेक्टर मैजिस्ट्रेट और जोनल मैजिस्ट्रेट ने टेक्निकल स्टाफ भेजकर दिक्कत दूर करवाई। वहीं 25 ईवीएम बदलने भी पड़े थे। नगर निगम क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों के बूथों पर कुछ जगह फर्जी मतदान की शिकायत मिली। कुछ फर्जी आधार कार्ड भी मिले। अन्य क्षेत्रों में कहीं-कहीं कहासुनी नोकझोंक की भी शिकायतें मिली लेकिन कुल मिलाकर प्रयागराज में निकाय चुनाव 2023 सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।