यूपी निकाय चुनाव: देवबंद में मतगणना के बाद भाजपा नेता व अन्य प्रत्याशियों के समर्थकों में हुई झड़प, पुलिसकर्मियों को आई गंभीर चोटें
उत्तर प्रदेश के मेरठ में निकाय चुनाव की मतगणना के दौरान मेरठ और सहारनपुर के देवबंद में हिंसक झड़प की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, देवबंद के एक भाजपा नेता और एक अन्य प्रत्याशी के बीच पहने कहासुनी हुई और फिर मामला इतना बड़ा की उनमें झड़प शुरू हो गई। दूसरी तरफ मेरठ से भी पुलिस को मतगणना केंद्र को लाठीचार्ज करना पड़ा है। बताया जा रहा है कि लाठीचार्ज के बाद वहां पथराव शुरू हो गया, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, मतगणना के दौरान भाजपा नेता और अन्य प्रत्याशी के समर्थकों की आपस में कहासुनी हो गई। इसके बाद बात हाथापाई पर पहुंच गई इस झड़प को सुलाझने के लिए जब पुलिसकर्मी पहुंचे तो वे भी इस दौरान घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसे अस्पताल ले जाया गया है।
दूसरी तरफ मेरठ में प्रत्याशियों के समर्थकों ने इतना उत्पात मचाया कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ गया। बात इतनी बड़ी की गुस्साए लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इस कारण कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, खबर आ रही है कि चंदौली में भी काउंटिंग सेंटर के बाहर दो प्रत्याशियों के समर्थकों में मारपीट हुई है. पुलिस उपद्रवियों को खदेड़ रही है.बता दें कि उत्तर प्रदेश में 760 नगर निकायों में हुए मतदानों के लिए गणना चल रही है। 14521 पदों के लिए 83372 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्यका फैसला चल रहा है। वोटों के लिए सुबह 8 बजे से गणना शुरू हुई थी। उत्तर प्रदेश में 760 नगर निकायों में 4 और 11 मई को दो चरणों में मतदान हुआ था। कुल 760 सीटों में 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका औश्र 544 नगर पंचायत की सीटे हैं।