अगर जमीन बेची तो उस पर ही कब्र बना देंगे, धमकाने पर माफिया विनोद समेत छह पर केस दर्ज
गोरखपुर। 50 हजार के इनामी माफिया विनोद उपाध्याय, उसके भाई संजय उपाध्याय समेत छह लोगों पर गुलरिहा पुलिस ने जमीन हड़पने की नीयत से धमकी देकर भू-स्वामी से रंगदारी मांगने का केस दर्ज किया है। आरोप है कि भू-स्वामी से पहले माफिया ने अपने भाई व सहयोगियों के साथ मिलकर जमीन को अपने नाम पर करने की मांग की और फिर कहा कि जमीन नहीं तो फिर 50 लाख रुपये की रंगदारी दे दो, नहीं तो तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी। पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्जकर जांच में जुटी है। उधर, माफिया पर केस व इनाम के बाद से ही उसकी तलाश में पुलिस टीम लगी है। जानकारी के मुताबिक, धम्माल मोहल्ला निवासी राजकुमार श्रीवास्तव ने दी तहरीर में लिखा है कि उसकी 1 एकड़ 62 डिसमिल पुश्तैनी जमीन गुलरिहा इलाके के सलेमपुर मुगलपुर में है जो भूमिधर के नाम खारिज दाखिल है।
10 मार्च 2023 की शाम छह बजे अपनी जमीन पर हैंड पंप गड़वाने के लिए मजदूर को दिखाने पहुंचा तो उसी समय विनोद उपाध्याय अपने भाई संजय उपाध्याय, बाबू नंदन यादव, रमेश शर्मा तथा दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ पहुंच कर धमकाया। कहा कि यह जमीन मेरे नाम रजिस्ट्री कर दो, मैं इसे बेचकर तुम्हें कुछ रुपये दे दूंगा। विरोध करने पर उसी जमीन पर पीड़ित का कब्र खोदने की धमकी दी। जब भी पीड़ित जमीन पर बाउंड्री कराने जाता था माफिया के गुर्गे उसकी बाउंड्री गिरा देते और कहते है कि अगर किसी और को जमीन बेचोगे या बाउंड्री करोगे तो यहीं तुम्हारी कब्र बना दूंगा। धमकी देते हुए माफिया ने यह भी कहा कि या तो जमीन दे दो या 50 लाख रंगदारी दो, नहीं तो जमीन को भूल जाओ। पीड़ित ने शनिवार को गुलरिहा पुलिस से गुहार लगाई तो माफिया विनोद, उसके भाई संजय उपाध्याय, सहयोगी बाबू नंदन यादव, रमेश शर्मा व दो अज्ञात के खिलाफ बलवा, धमकी व रंगदारी मांगने का केस दर्ज किया गया।