तीन बदमाशों ने घर के बाहर बैठे युवकों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, 4 को लगी गोली दो की हालत गंभीर
दिल्ली के जाफराबाद इलाके में गैंगवार के चलते अंधाधुंध फायरिंग हुई। इस दौरान चार लोगों को गोली लगी है। चारों को जग प्रवेश चंद अस्पताल से जीटीबी रेफर दिल्ली के जाफराबाद में बीती सोमवार की रात को गली नंबर 38 में तीन लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग में चार लोग घायल हो गए हैं। जिसमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों में से तीन का आपराधिक रिकॉर्ड बताया जा रहा है। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसकी मदद से पुलिस मामले की जांच में तेजी से जुट गई है। जैसे ही पुलिस को मामले की सूचना मिली तो पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।
पीड़िता की मां शायरा बानो ने जानकारी देते हुए कहा कि मेरे दोनों बेटों को गोली मारी गई है। मेरे बेटों का किसी से कोई झगड़ा नहीं था। मैंने किसी और को नहीं देखा। यह घटना जाफराबाद की गली नंबर 38 की बताई जा रही है। गैंगवार की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जिन चार लोगों पर फायरिंग की गई है। उसमें से एक अरबाज नाम का लड़का अभी जेल से बाहर आया था। बीती दिन वह अपने भाईयों के साथ बैठा हुआ था। तभी कुछ लोग आए और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस अब सीसीटीवी खंगालने में जुट गई है। शुरुआती जांच में यह गैंगवार का मामला लग रहा है। फिलहाल, अभी मामले की जांच चल रही है।