फसल की रखवाली करने गए किसान की गोली मारकर की गई हत्या
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में खेत में मेंथा फसल की रखवाली के लिए गए किसान की बुधवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना का कारण रंजिश बताई जा रही है। किसान की पत्नी की तहरीर पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक को हिरासत में लिया है। ग्राम गुड़ियापुर मजरे मितौरा के ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ जेलर बुधवार की रात जब अपने खेत के बटाईदार रामचंद्र भार्गव के साथ खेत पर पेराई की जा रही मेंथा ऑयल की फसल की रखवाली हेतु लेटे थे। आरोप है कि रात करीब तीन बजे गांव के ही रामप्रताप उर्फ गुड्डू अपने पुत्र शिवा के साथ आ गए और चारपाई पर सो रहे ज्ञानेंद्र के चेहरे पर फायर झोंक दिया। इतने से मन नहीं भरा तो हमलावरों ने उसके बाद धारदार हथियार से कई प्रहार भी किए। वारदात करने बाद हमलवार भाग गए।
खेत में पड़ोस ही सो रहे बटाईदार रामचंद्र ने हमलावरों के जाने के बाद घटना की सूचना रात्रि में ही ज्ञानेंद्र के परिवार को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग खेत पर पहुंचे तो ज्ञानेंद्र का शव चारपाई पर छत विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। कोतवाली महमूदाबाद को सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि शंकर प्रसाद व कोतवाल विजयेंद्र सिंह मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे और नामजद मुख्य आरोपी रामप्रताप उर्फ गुड्डू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। कोतवाल विजयेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी प्रेमा देवी की तहरीर पर रामप्रताप व उनके पुत्र शिवा के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है। घटना के संदर्भ में परिवार के एक सदस्य ने बताया कि पिछले काफी समय से मृतक की पुत्री व रामप्रताप के पुत्र के बीच आशनाई को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था और कई बार मारपीट भी हो चुकी थी। साथ ही हमलावर इससे पूर्व जान से मारने की धमकी भी दे चुके थे।