तेज आंधी में छत से गिरकर दो सगी बहनों की हुई मौत, कपड़ा उतारने गईं थीं दोनों
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरुवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज आंधी में छत की रेलिंग से दो बहनें छत से नीचे गिर गईं। दोनों छत पर कपड़ा हटा रही थीं। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल ले जा गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। दूसरी घटना ब्रह्मपुर गांव में हुई। जहां सीढ़ी का दरवाजा बंद कर रही महिला आंधी में छत से नीचे गिर गई, जिसकी हालत गंभीर है। दरअसल, रामपुरा गांव राजकुमार भुज की पत्नी सुनीता पूर्व प्रधान रही हैं। पिछले 10 साल से राजकुमार नई बाजार में मकान बनवाकर पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं। गुरुवार की शाम 7 बजे आंधी आने पर 22 साल की बेटी नवनीत उर्फ सिट्टू और 12 साल की अभिलाषा दूसरे मंजिल की रेलिंग पर कपड़ा उठाने गईं थीं।
आंधी तेज होने की वजह से दोनों बहनों का कपड़ा उतारते समय संतुलन बिगड़ गया और वे नीचे गिर गईं। गंभीर हालत में परिवार के लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रह्मपुर ले गए, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस घटना के कुछ देर बाद छत का दरवाजा बंद करने गईं ब्रह्मपुर गांव निवासी मनीष की पत्नी अनीता तेज हवा की वजह से नीचे गिर गईं। परिवार के लोग PHC ब्रह्मपुर ले गए, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।परिवार के लोगों के मुताबिक, पूर्व प्रधान राजकुमार अपना इलाज कराने लखनऊ गए हैं। जिला अस्पताल में मौजूद परिवार के लोगों ने बताया कि 5 भाई- बहनों में दूसरे नंबर की नवनीत बीकाम की पढ़ाई पूरी करने के बाद बैंकिंग की तैयारी कर रही थी। सबसे छोटी अभिलाषा 6वीं क्लास में पढ़ती थी।