भाई को मारने आए थे हमलावर, बहनों ने बचाया तो उनकी गोली मारकर कर दी हत्या
राजधानी दिल्ली के आर के पुरम इलाके में दो महिलाओं को गोली मारने की सूचना मिलते ही सनसनी फैल गई। आनन-फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। यह वारदात साउथ वेस्ट डिस्ट्रीक्ट के अंबेडकर बस्ती में हुई है। दोनों घायल महिला को सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार दोनों महिलाएं बहनें थीं। हमलावर उनके भाई को मारने आए थे, लेकिन उसे बचाना दोनों बहनों को महंगा पड़ गया। हमलावरों ने दोनो बहनों को गोली मार दी। जिनकी मौत हॉस्पिटल में हो गई है। इनकी पहचान 30 साल की पिंकी और 29 साल की ज्योति केके रूप में हुई है। पुलिस ने गोली मारने वाले शूटर और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है
पैसों के लेनदेन का था मामला…
मौके पर महिलाओं के भाई ललित ने बताया कि रात में उसको किसी से पैसा लेना था वह काम निपटा के वह घर पर आ गया। कुछ देर बाद उसके मौसी के घर पर कुछ लोग पहुंचे, वहां पर उन्होंने हंगामा किया और दरवाजा तोड़कर घर में घुसने की कोशिश की। वहां से ललित के पास फोन आया तो उसने पीसीआर कॉल करने के लिए कहा। उसमें कुछ देर बाद ललित के घर पर फिर वह लोग पहुंच गए काफी हंगामा किया। दरवाजा तोड़कर घर में घुसने की कोशिश की जब सफल नहीं हो पाए तो वापस चले गए। इसी बीच शोर सुनकर कॉलोनी के लोग इकट्ठा हो गए। करीब 20 मिनट के बाद 3:30 बजे सुबह के आसपास वे लोग काफी संख्या में फिर ललित के घर पहुंचे और ललित पर फायर कर दिया। वहां पर मौजूद ललित की दोनों बहने बीच बचाव में आगे आ गई और ललित को बोला ‘भाग भाई भाग’ एक गोली ललित के बॉडी से टच होती हुई निकल गई। लेकिन ललित वहां से भागने में कामयाब हो गया और गुस्साए हमलावरों ने ललित की दोनों बहनों को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।
पुलिस कर रही है मामले की जांच…
इन दोनों को सफदरजंग हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ललित ने बताया कि जो लोग उनके घर पर हमला करने आए थे उनमें से एक का यही पास में क्लब चलता है। यह वारदात साउथ वेस्ट डिस्ट्रीक्ट के अंबेडकर बस्ती में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी साउथ-वेस्ट मनोज सी ने बताया कि सुबह 4:40 पर पुलिस को इस मामले की सूचना मिली थी। कॉल करने वाली युवती ने पुलिस को बताया था कि कुछ अज्ञात लोगों ने गोली चलाई है। जिसमें उनकी बहनों को गोली लगी है। मौके पर लोकल पुलिस और पीसीआर की टीम पहुंची। वहां पर पता चला कि जिन्हें सफदरजंग हॉस्पिटल में उनके भाई के द्वारा ले जाया गया है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि यह वारदात पैसे के लेनदेन और सेटलमेंट को लेकर हुई है। आगे की पूछताछ और छानबीन पुलिस टीमें कर रही है। पुलिस ने गोली मारने वाले शूटर और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है।