पच्चास हजार के इनामी बदमाश और पुलिस से हुई मुठभेड़ ,मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में क्राइम ब्रांच, भिनगा व मल्हीपुर पुलिस ने सोमवार रात पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया। हत्या व लूट में वांछित होने के साथ ही इस शातिर पर 50 हजार का इनाम भी था जिसके कब्जे से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, एक 12 बोर तमंचा व दो कारतूस बरामद किए। एसपी प्राची सिंह के अनुसार प्रभारी निरीक्षक भिनगा निर्भय नारायण सिंह सोमवार रात भंगहा मोड़ पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान एक मोटरसाइकिल रोकने पर मोटरसाइकिल सवार ने तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया। इसमें पुलिस बाल-बाल बची। इसके बाद वह मोटरसाइकिल लेकर मल्हीपुर की तरफ भागने लगा।
आगे से प्रभारी निरीक्षक मल्हीपुर रामपाल यादव ने हमराहियों के साथ गंजी घाट से आगे मल्हीपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी की जहां पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल सवार अचानक कच्चे रास्ते पर मुड़ गया। करीब 200 मीटर आगे वह मोटरसाइकिल से गिर गया। इसके बाद वह पैदल ही भागने लगा। पुलिस टीम के घेरने पर उसने पुन: पुलिस टीम पर फायर किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक भिनगा ने भी फायर किया। गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगने के बाद वह गिर पड़ा। गिरफ्तार बदमाश की पहचान बिहार राज्य के जिला सिवान अंतर्गत थाना बड़हरिया निवासी संजय चौहान उर्फ अनिल गुप्ता के रूप में हुई। इसके विरुद्ध वर्ष 2011 में भिनगा व सिरसिया थाने में हत्या, लूट, अपहरण के कई मामले दर्ज हैं।