माइनर में टूटकर गिरा एचटी लाइन का तार, नहा रहे बालक की हुई मौत, चार किसान भी झुलसे
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बघौली थाना क्षेत्र के बरखेरवा में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर नीचे से निकले माइनर में जा गिरा। पानी में करंट दौड़ गया। करंट की चपेट में आकर माइनर में नहा रहे बालक की मौत हो गई, जबकि मूंगफली धो रहे चार किसान झुलस गए। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बघौली थाना क्षेत्र में बरखेरवा गांव से माइनर निकला है। आम बोलचाल की भाषा में इसे बरखेरवा माइनर कहते हैं। गांव निवासी अशोक कुमार का पुत्र शिवांशु (08) गुरुवार की सुबह माइनर में नहा रहा था। गांव के ही शिवपाल (50), रामशंकर (35), रोहित (22), राजकरन (30) मूंगफली की धुलाई माइनर के पानी से कर रहे थे। इसी दौरान ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर माइनर में गिर गया।
माइनर के पानी में करंट दौड़ गया। करंट लगने से गंभीर रूप से झुलसे शिवांशु की मौके पर ही मौत हो गई। करंट लगने से मूंगफली धो रहे किसान झटके से उछलकर दूर जा गिरे। करंट लगने और गिरने से ये लोग झुलसने के बाद घायल भी हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने शिवांशु और अन्य किसानों के परिजनों को सूचना दी। घायल और झुलसे किसानों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर लग गई। नाराज ग्रामीणों ने कहा कि हाईटेंशन लाइन का तार अक्सर टूटता रहता है। कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। एक बार तार टूटने के कारण एक मवेशी की करंट लगने से मौत हुई थी, जबकि एक पशुपालक झुलस गया था।