इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर बैंककर्मी ने किया दुष्कर्म
लालगंज। इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर बैंककर्मी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के परिजन शादी की बात करने आरोपी के घर पहुंचे तो वह मुकर गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस के मुताबिक लालगंज इलाके की रहने वाली एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाकर बैंककर्मी पर शादी से मुकरने का आरोप लगाया है।पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीते 26 मार्च 2021 को इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी दोस्ती अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के रामशाहपुर के रहने वाले आदित्य तिवारी के साथ हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती परवान चढ़ी और दोनों एक दूसरे से मिलने लगे।
आरोप है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर लालगंज के राजातारा अमांवा गांव में तालाब के पास निर्जन स्थान पर उसके साथ दुष्कर्म किया। शादी करने की बात कहकर आरोपी उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इस बीच आरोपी युवक की अमेठी जिले में एसबीआई की एक शाखा में पीओ की नौकरी लग गई। इसके बाद वह युवती से कन्नी काटने लगा। बैंककर्मी बनने के बाद प्रेमी के रवैये से परेशानी युवती ने पूरी बात अपने परिजनों को बताकर रोने लगी। घर के लोगों ने उसे समझाया और आरोपी युवक से शादी तय करने उसके घर पहुंचे। प्रेमिका के घरवालों को देखकर आरोपी बैंककर्मी शादी से मुकर गया। उसने युवती से दोस्ती और संबंध भी नकार दिए। लोग शादी तय करने पर अड़े तो उसने प्रेमिका के परिजनों को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बैंककर्मी के खिलाफ रविवार की रात दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया गया।