अमन साहू गैंग के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़ में एटीएस के DSP और दारोगा को लगी गोली
रांची। एटीएस और अमन साहू के गुर्गे के बीच मुठभेड़ में दर्जनों राउंड गोली दोनों ओर से चलने की सूचना है। मुठभेड़ में एटीएस डीएसपी नीरज कुमार के पेट में एक गोली और पतरातू थाना के दारोगा के पैर में एक गोली लगी है। दोनों को रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मेडिका अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी जैसे ही DGP अजय कुमार सिंह को मिली, वह मेडिका अस्पताल पहुंच कर घायलों से मिले और पूरे मामले किया जानकारी ली। साथ ही रांची और रामगढ़ पुलिस को अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके की घेरा बंदी कर पुलिस सर्च अभियान चला रही है। सूचना है कि शूटर अभी जंगल में ही हैं।
बताया जा रहा है कि पतरातू थाना क्षेत्र के पालू रोड के डादीडीह सरना स्कूल के पास स्थित जंगलों में एटीएस और अमन साहू के गुर्गों के बीच मुठभेड़ देर रात हुई है। मुठभेड़ में दर्जनों राउंड गोली दोनों ओर से चली है। इस मुठभेड़ में ATS डीएसपी के पेट और पतरातू थाना के दारोगा को पैर में गोली लगी है। दरअसल, एटीएस को सूचना मिली थी कि अमन साव गिरोह के अपराधी पतरातू थाना क्षेत्र के पालू रोड के डादीडीह में मौजूद हैं। सूचना के बाद एटीएस और पतरातू थाना पुलिस ने टीम गठित कर सर्च अभियान में निकली थी। जैसे ही मौके पर पहुंची अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार और रामगढ़ जिला के एसआई सोनू कुमार घायल हो गए।