मन्दिर पर गुटखे की पीक का किया विरोध तो दबंगो ने कुनबे पर बरपाया कहर
प्रतापगढ़ । शिव मंदिर पर गुटखा थूकने से मना किया तो दबंग कुनबे पर कहर बनकर टूट पड़े। लाठी-डंडे से पीटकर चार सदस्यों को घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। कुंडा के नउवन का पुरवा कैमा गांव निवासी महावीर के घर के पास शिव मंदिर है। वहां पर मंगलवार की देर शाम गांव के अन्य समुदाय के दो युवक आए और पास की दुकान से गुटखा लेकर उसे खाने के बाद मंदिर पर थूंकते हुए आगे बढ़ गए। यह देख वहां खड़े महावीर ने मना करते हुए विरोध किया।इस पर दोनों युवक लौटकर आए और उसकी पिटाई कर धमकी देते हुए चले गए। इसके बाद महावीर अपने बेटे के साथ थाने पहुंच कर शिकायत किया। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर वापस कर दिया। महावीर घर वापस चल आया, लेकिन पुलिस नही पहुंची।
इसी बीच हमलावर दोनों युवक अपने डेढ़ दर्जन साथियों के साथ लाठी-डंडा व धारदार हथियार लेकर आए व महावीर समेत परिवार पर कहर बनकर टूट पड़े। इससे महावीर (62), सुमन, शिवबाबू व श्याम बाबू घायल हो गए। दो समुदायों के बीच विवाद पर एसओ हथिगवां संतोष सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी कुंडा ले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने नौ नामजद समेत 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।एसओ के मुताबिक नामजद आरोपित पीर मोहम्मद, उसकी पत्नी बरकतुन निशा, पुत्र आकिब के अलावा मोहम्मद वसीम, नसीम निवासी नउवन का पुरवा व शमर मियागंज हंडिया प्रयागराज को उनके घरों से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।