रामपुरखास में घर-घर रहेगी पानी व बिजली की उच्चतम व्यवस्था: आराधना मिश्रा
प्रतापगढ़। सड़क, बिजली और पेयजल परियोजनाओं से रामपुर खास की चमक बढ़ती रहेगी। कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता रामपुर खास की विधायिका आराधना मिश्रा मोना ने मंगलवार को रामपुर दाबी में प्राथमिक विद्यालय से राजा बासू गेट तक दो सौ मीटर सीसी रोड का शिलान्यास किया। रामपुर दाबी में हुई जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए मोना ने कहा कि रामपुर खास का एक- एक घर बिजली, पानी, शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा। रामपुर दाबी ग्राम सभा के सभी घरों में शुद्ध पानी मुहैया होगा।
कांग्रेस नेता प्रमोद कुमार भले ही देश के उच्च सदन में पहुँच गए हों, परन्तु उनकी आत्मा आज भी रामपुरखास में बसती है। देश की राजनीति के परिपेक्ष्य में सिर्फ लच्छेदार भाषण देते हैं, परन्तु धरातल पर कार्य कहीं नहीं करते। जो करते हैं वो सिर्फ अपनी राजनीतिक जन्मस्थली रामपुरख़ास में ही करते हैं। राजस्थान राज्यसभा सांसद प्रमोद कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से रामपुर दाबी के सभी आए हुए क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए सारी योजनाओं को रामपुर खास कि घर-घर पहुंचाने का वादा किया। जनसभा की अध्यक्षता डॉक्टर नन्हे लाल यादव ने किया। इस मौके पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सोनू तिवारी, रामकिशोर, महंत द्विवेदी, भगवती प्रसाद तिवारी, महेंद्र यादव, अशोक सिंह, प्रधान और बीडीसी मौजूद रहे।