बिना हेलमेट के बुलेट चला रहे दरोगा को अभिनेत्री काजल निषाद ने घेरा, और पूछा- आपका चालान कौन काटेगा
गोरखपुर। अभिनेत्री व सपा नेता काजल निषाद ने बिना हेलमेट के बुलेट चला रहे दारोगा को मोहद्दीपुर के पास रोक लिया। हेलमेट न लगाने का कारण पूछते हुए कहा कि आपका चालान कौन काटेगा। साथ में मौजूद लोगों ने बातचीत को अपने मोबाइल फोन में रिकार्ड कर लिया। इंटरनेट मीडिया पर 2:30 मिनट का वीडियो प्रसारित हो रहा है, कि दो दिन पहले इंटरनेट मीडिया पर अभिनेत्री काजल निषाद का बिना हेलमेट के बुलेट चलाने का वीडियो प्रसारित हुआ था। जिसे ट्वीट कर लोगों ने यातायात पुलिस से कार्रवाई करने को कहा। वीडियो देखने के बाद यातायात पुलिस ने नियम का उल्लंघन करने पर एक हजार रुपये का चालान काट दिया। अभिनेत्री ने बिना हेलमेट के बुलेट चलाने का वीडियो तारामंडल के वसुंधरा इनक्लेव में बनाया था।
एक दिन पहले मोहद्दीपुर में काजल निषाद ने बिना हेलमेट के बुलेट चला रहे दारोगा को रोक लिया और पूछने लगीं कि आपका चालान कौन काटेगा। हेलमेट क्यों नहीं लगाया, कुछ देर तक दारोगा सफाई देते रहे, कोई जवाब न सूझने पर जाने लगे तो आगे आकर अभिनेत्री ने रोक लिया। अपना मोबाइल फोन वीडियो बनाने के लिए अपने साथी को देते हुए दारोगा के पास आ गईं। इसके बाद दारोगा भी बुलेट से नीचे उतरे, बातचीत के दौरान अभिनेत्री से दारोगा की नोकझोंक भी हुई। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि वीडियो कहां का है, इसकी जांच कराई जाएगी। दारोगा ने यातायात नियम तोड़ा है तो कार्रवाई होगी।