पिता की मौत से सदमे में आये बेटे की भी मौत... उत्तरप्रदेशबिजनौर बाप की मौत से सदमे में आये बेटे की हर्ट अटैक से हुई मौत,घर में मचा कोहराम,एक साथ उठी दोनों की अर्थियां By Ramesh Tiwari Rajdar Last updated Aug 9, 2023 318 उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में एक बहुत ही दुखद घटना हुई है। बिजनौर से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है। यहां एक गांव निवासी पिता-पुत्र की मौत से कोहराम मच गया। वहीं, दोनों की एक साथ अर्थियां उठीं तो हर किसी की आंखें नम हो गईं। नगीना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को बीमारी के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, पिता की मौत के सदमे में हार्ट अटैक से जवान बेटे की भी जान चली गई। वहीं, घर से पिता-पुत्र की एक साथ दो अर्थियां उठीं तो परिवार में कोहराम मच गया और हर किसी की आंखें नम हो गईं। इस घटना से पूरे गांव में शौक की लहर है। ऋषि पाल पहले टेलर का काम करते थे, लेकिन काफी समय से बीमार चल रहे थे। जबकि उनका बेटा राजू बाहर मजदूरी करता था। वह पिता के बीमार होने के चलते ही गांव आया हुआ था। मंगलवार की दोपहर दोनों शवों का हरिद्वार गंगा किनारे अंतिम संस्कार कर दिया गया। क्षेत्र के गांव रोशनपुर में सोमवार शाम को 60 वर्षीय ऋषिपाल सिंह की बीमारी के बाद मौत हो गई। वहीं, मंगलवार सुबह पिता की अर्थी का सामान लेने गए 30 वर्षीय राजू की सदमे में हार्ट अटैक से मौत हो गई।बताया गया कि वह नगीना में एक दुकान पर पहुंचा तो दुकान खुली नहीं थी। वह दुकान खुलने के इंतजार में वहीं पर बैठ गया। इसी बीच राजू को पिता की मौत का ऐसा सदमा लगा कि उस वह गश खाकर जमीन पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राजू की मौत का समाचार सुनते ही उसकी पत्नी भी बेहोश होकर गिर गई। समाचार 318 Share