अचानक प्रयागराज पहुंचे ज्योति और आलोक,जांच अधिकारी ने कहा- बिना बुलाए आए थे
प्रयागराज। पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या ने बुधवार को जांच अधिकारी से मुलाकात कर जवाब देने के लिए कुछ दिन की मोहलत देने की सिफारिश की।ज्योति के प्रयागराज पहुंचने की सूचना मिलने पर पति आलोक मौर्या भी फ़ौरन जांच अधिकारी के ऑफिस पहुंच गए। बताया जा रहा है कि ज्योति मौर्या जांच अधिकारी से अनौपचारिक रूप से मिलने के लिए पहुंची थीं। उनको अभी तक जवाब देने के लिए नोटिस जारी नहीं किया गया है। जांच अधिकारी के मुताबिक ज्योति ने कुछ दिन की मोहलत मांगी है।
कुछ दिन बाद जांच टीम के समक्ष पेश होने के लिए उन्हें नोटिस भेजा जा सकता है। बयान दर्ज कराने के लिए जांच अधिकारी के द्वारा नोटिस भेजे जाने की चर्चाओं के बीच पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या बुधवार को दोपहर में अचानक जांच अधिकारी के ऑफिस पहुंच गईं। बरहाल अभी तक ज्योति को हाजिर होने के लिए नोटिस नहीं जारी किया गया है। जांच अधिकारी के मुताबिक ज्योति और आलोक दफ्तर आए जरूर थे, लेकिन उन्हें बुलाया नहीं गया था।
ज्योति ने अपना बयान दर्ज कराने के लिए कुछ दिन का समय मांगा है। इस सप्ताह उन्हें नोटिस जारी कर बुलाया जा सकता है, लेकिन अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है।जांच अधिकारी के मुताबिक पहले आलोक का बयान दर्ज होगा। इसके बाद ज्योति को जवाब देने के लिए बुलाया जाएगा। ज्योति का बयान महिला मजिस्ट्रेट के समक्ष होगा, जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने शासन को शिकायती पत्र भेजकर ज्योति पर हर माह पांच से छह लाख रुपये वसूली का आरोप लगाया है।
आलोक ने अपनी शिकायत के समर्थन में डायरी के पन्नों की छाया प्रति भी लगाई है, जिसमें लेन-देन का पूरा हिसाब लिखा जाता था। शिकायत मिलने के बाद शासन ने कमिश्रर विजय विश्वास पंत को जांच सौंपी थी। कमिश्नर ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है,जिसमें अपर आयुक्त प्रशासन अमृतलाल और दो अन्य सदस्य शामिल हैं। प्रतापगढ़ में पंचायती राज विभाग में सफाई कर्मी के पद पर तैनात आलोक की पत्नी ज्योति मौर्या से पहले अलग-अलग फिर आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी।
डायरी में की गई लिखा पढ़ी और हिसाब किताब के बारे में दोनों से पूछताछ की जाएगी। डायरी में लिखावट किसकी है, इसकी भी जांच कराई जा सकती है। आलोग का आरोप है कि ज्योति ने अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति से कई प्लाट, फ्लैट के साथ ही अनेक संपत्तियां बनाई हैं। जिसकी जांच कराई जानी चाहिए। उन्होंने कई जगह निवेश भी किया है।