घर में पत्थर लगाने के नाम पर तीन लाख की ठगी उत्तरप्रदेशअमरोहा घर में पत्थर लगाने के नाम पर तीन लाख की ठगी, ठेकेदार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज By Mahfooz Khan Last updated Feb 1, 2025 27 अमरोहा। घर में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान मकान मालिक ने ग्वालियर के ठेकेदार को चार लाख रुपये में ठेका दे दिया। तीन लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया। परंतु चार दिन काम करने के बाद ठेकेदार श्रमिकों सहित लापता हो गया। अब मकान मालिक की कॉल भी रिसीव नहीं कर रहा है। पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। यह है पूरा मामला… नगर कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी प्रथम में शैलेंद्र कुमार का परिवार रहता है। वह अपने मकान का निर्माण करा रहे हैं। उन्होंने सितंबर 2024 में मकान में पत्थर लगाने का ठेका अनूप कुमार निवासी गल्ला कोधर गांधी रोड थाना आरके पुरी जनपद ग्वालियर मध्य प्रदेश को चार लाख रुपये में दिया था। पत्थर लगाने के लिए उन्होंने ठेकेदार के खाते में 27 सितंबर 2024 को दो लाख रुपये ट्रांसफर भी कर दिए। उसके बाद 4 व 5 अक्टूबर को भी ठेकेदार के कहने पर एक लाख रुपये फिर ट्रांसफर कर दिए। ठेकेदार ने श्रमिकों के साथ काम शुरू कर दिया। परंतु चार दिन काम करने के बाद वह श्रमिकों सहित लापता हो गया। शैलेंद्र सिंह ने मोबाइल पर संपर्क किया। पहले तो कॉल रिसीव नहीं की तथा बाद में स्विच ऑफ कर लिया। इसके बाद, पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी थी। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि इस मामले में अनूप सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत… सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। घटना के बाद बाइक सवार फरार हो गया। स्वजन ने बिना पुलिस को सूचना दिए बिना मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है। क्षेत्र के गांव कुम्हारपुरा में 65 वर्षीय फूलसिंह का परिवार रहता है। शनिवार की तड़के फूल सिंह गांव के निकट गजरौला-चांदपुर बायपास मार्ग पर सड़क पार कर रहे थे। इस दौरान गजरौला की दिशा से तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिस कारण वह सड़क पर गिर पड़े। टक्कर मारने के बाद बाइक सवार फरार हो गया। आनन फानन में परिजन उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल के पास ले गए। यहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। स्वजन ने पुलिस को सूचना दिए बिना मृतक का गंगा किनारे अंतिम संस्कार कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार तोमर ने ऐसी किसी घटना की जानकारी से इनकार किया है। अपराध 27 Share