भीषण सड़क हादसा; पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, चार युवकों की दर्दनाक मौत, दो गंभीर रूप से घायल
श्रीगंगानगर। जिले में रविवार देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। सादुलशहर मार्ग पर खेरूवाला के पास कार पेड़ से टकरा गई। इसमें सवार चार युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। गंभीर घायलों को रेफर कर दिया गया। हादसे से पहले का वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।
पुलिस के अनुसार, सादुलशहर मार्ग पर टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में वजीर सिंह (30), सुखविंद्र सिंह (21) और बलविंद्र सिंह (18) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुलविंदर सिंह (23) ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। ये सभी युवक चक सोहनेवाला, तख्तहजारा और गदरखेड़ा गांव के रहने वाले थे। इसके अलावा सुरेंद्र कुमार (20) और गगनदीप सिंह (20) बुरी तरह घायल हैं। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। ये सभी यूपी पासिंग कार से हनुमानगढ़ की ओर जा रहे थे।
तख्तहजारा के पूर्व सरपंच बख्तावर सिंह ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि तेज रफ्तार कार ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इसमें चार युवकों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाए। मामले की जांच शुरू कर दी।
हादसे से चक सोहनेवाला, तख्तहजारा और गदरखेड़ा में शोक की लहर फैल गई। अस्पताल और मृतकों के घरों पर लोग एकत्र हो गए। इधर, हादसे से कुछ समय पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कार सवार युवक शराब की बोतलें लहराते नजर आ रहे हैं। वीडियो हादसे की संभावित वजह पर कई सवाल खड़े कर रहा है।