अवैध रूप से संचालित की जा रही पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, कई घर मलबे में हुए तब्दील
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में घनी आबादी के बीच अवैध रूप से संचालित की जा रही पटाखा फैक्ट्री में सोमवार सुबह जोरदार धमाका हो गया। धमाके की गूंज इतनी जोरदार थी कि पूरा कस्बा दहल उठा। इतना ही नहीं आसपास के कई मकान व दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जान नहीं गई। जिस घर में धमाका हुआ वहां पर गैस सिलेंडर भी रखा हुआ था। धमाके की गूंज के साथ आसपास घरों में मौजूद लोग भाग कर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जाता है कि कस्बे में भारी संख्या में लोग पटाखा बनाने का काम करते हैं, लेकिन किसी के पास भी इसका लाइसेंस नहीं है। यह पूरा मामला सदरपुर थाना क्षेत्र के कस्बे का है. बताया जा रहा है कि कस्बे का रहने वाला पुत्तन बड़े चौराहे पर घनी आबादी के बीच अपने परिवार के साथ रहता है। पुत्तन पिछले कई सालों से चोरी छिपे पटाखा बनाने का काम करता चला आ रहा है। सोमवार सुबह भी पुत्तन घर के अंदर पटाखा बना रहा था।
इसी दौरान अचानक जोरदार धमाके के साथ पुत्तन का पूरा घर मलबे में बदल गया। इतना ही नहीं धमाके से पास के भी कई मकान व दुकान क्षतिग्रस्त हो गए. एकाएक हुए जोरदार धमाके के बाद पूरा का पूरा कस्बा हिल गया और लोग भाग कर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि जहां पर पुत्तन के द्वारा पटाखा बनाया जा रहा था, वहीं पास में गैस सिलेंडर भी रखा हुआ था। गनीमत यह रही कि धमाके के साथ गैस सिलेंडर नहीं फटा। अगर गैस सिलेंडर फटता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलते ही सदरपुर थाना पुलिस सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। फिलहाल पुलिस,तफ्तीश में जुटी है और अग्रिम विधिक कार्रवाई में लगी हुई है।