मृतक युवक की (फाइल फोटो) व भाभी को अस्पताल में कराया गया भर्ती उत्तरप्रदेशअमेठी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर; मौके पर युवक की हुई मौत, भाभी-भतीजी गंभीर रूप से घायल By Mahfooz Khan On Nov 30, 2024 137 यूपी के अमेठी में भाई की ससुराल से भाभी व भतीजी संग कार्यक्रम में शिरकत कर लौट रहे युवक की बाइक में शुक्रवार देर रात जामो इलाके में एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी भाभी व भतीजी गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। टक्कर मारने वाला वाहन मौके से भाग निकला। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। मोहनगंज थाना क्षेत्र के सिंहपुर मजरे ढोढनपुर निवासी दिनेश (30) शुक्रवार को अपनी भाभी रेनू (35) व भतीजी विद्या (7) के साथ बाइक से जामो थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव भाभी के मायके में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। देर रात तीनों बाइक से घर लौट रहे थे। जिला अस्पताल के लिए रेफर… जामो थाना क्षेत्र में गांधीनगर मार्ग पर मवई गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में घायल बाइक सवार तीनों लोगों को ग्रामीणों ने सीएचसी जामो पहुंचाया। साथ ही पुलिस को सूचना दी। अस्पताल में चिकित्सकों ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि रेनू व विद्या को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजन आनन-फानन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि बाइक को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कार्रवाई की जाएगी। मौत की सूचना से पिता बदहवास… मृतक के भाई रामसुमेर पत्नी, बेटी व भाई के लौटने की राह देख रहे थे। इसी बीच फोन से सूचना मिली कि हादसा हो गया। हादसे में भाई की मौत व पत्नी और बेटी के घायल होने की सूचना मिलते हुए वे चीख कर रोने लगे। आवाज सुनकर परिजन व आसपड़ोस के लोग एकत्र हो गए। हादसे की सूचना से सभी शोकाकुल हो गए। पिता गयादीन बदहवास हो गए। भाई रामसुंदर व अन्य परिजन भी बेहाल हैं। दुर्घटना 137 Share