अपराधउत्तरप्रदेशप्रतापगढ़ प्रतापगढ़: पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर थाने में नियुक्त एक उप निरीक्षक और आरक्षी को किया गया निलंबित By Pratibha Rajdar Last updated Oct 17, 2024 240 प्रतापगढ़। पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर थाना महेशगंज में नियुक्त 01 उप निरीक्षक, 01 आरक्षी को किया गया निलंबित । दिनांक 12.10.2024 को थाना महेशगंज क्षेत्रान्तर्गत शिवगढ़ तुर्री में श्रीदुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान, डी0जे0 में करंट आने से 02 व्यक्तियों की मृत्यु तथा 03 व्यक्ति झुलस गये थे । मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराया गया। जांच से प्रथम दृष्टया उ0नि0 देवनारायण राय, आरक्षी चन्दन थाना महेशगंज द्वारा लापरवाही/शिथिलता बरते जाने पर दोषी पाकर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ० अनिल कुमार द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय कार्यवाही आसन्न है। निलम्बित पुलिसकर्मियों का विवरण- 01- उ0नि0 देवनारायण राय, 02- आरक्षी चन्दन समाचार 240 Share