प्रतापगढ़ में बुलडोजर चलते ही युवक की गोली मारकर हत्या
प्रतापगढ़ जिले में आबादी की जमीन को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि आबादी की जमीन में जैसे ही जेसीबी से नीव की खुदाई शुरू हुई। विपक्षी ने डबल नाल की लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया। जिससे एक युवक को गोली लगने से घटनास्थल पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसके परिवार की एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल पहुंचकर पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया।
प्रतापगढ़ जिले के पट्टी महोखरी गांव में आज सुबह आबादी की जमीन को लेकर हुए हिंसक विवाद में एक 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि उसकी 40 वर्षीय चाची गंभीर रूप से घायल हो गईं। जमीनी विवाद में हुई दिनदहाड़े हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि महोखरी गांव के रहने वाले राम कैलाश के तीन बेटों में सबसे छोटा बेटा अमन और बड़ा बेटा अंकित गुरुवार सुबह करीब 8 बजे अपने पुश्तैनी जमीन पर नीव खुदवा रहे थे। जैसे ही जेसीबी ने काम शुरू किया। पड़ोसी रविंद्र नाथ दूबे के परिवार से विवाद खड़ा हो गया। तभी गुस्से में आकर रविंद्र के बेटे चार्ली दूबे ने अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाली और सीधे अमन पर फायर कर दिया। गोली लगते ही अमन जमीन पर गिर गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसके दर्दनाक मौत हो गई।
युवक की मौत के बाद चाची को घर में घुसकर मारी गोली…
युवक की मौत के बाद भी दबंग पर खून सवार रहा। घर में घुसकर उसने मृतक के चाची सरिता देवी पर भी गोली चला दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सरिता को परिजन तुरंत प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल ले गए। जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना से गांव ही नहीं पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही भारी संख्या में स्थानीय पुलिस और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गांव में कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच कर रही है।