पैरोल पर बाहर आये युवक की दूसरे दिन पत्थर से सिर कूच कूंचकर की गई हत्या
पुराने विवाद के चलते की वारदात…
उत्तरी जिले के उपायुक्त राजा बांठिया के अनुसार, मामले में हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर संदिग्ध आरोपियों को पकड़ लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर हत्या के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। सूत्रों की मानें तो चार आरोपियों ने पुराने विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया। इन्हें पकड़ लिया गया है।
घोषित बदमाश का था मृतक…
खून से लथपथ मिला शव…
सूचना मिलते ही पुलिस गली संख्या-2, जाटव बस्ती बुराड़ी में पहुंची। जहां रोड की तरफ एक युवक खून से लथपथ पड़ा मिला। उसकी पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई थी। क्राइम व एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए और बुराड़ी थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने मृतक की पहचान प्रिंस उर्फ बंदर के तौर पर की। आरोपियों की पहचान और उनकी धरपकड़ के लिए सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई।
जेल से बाहर आते ही दूसरे दिन हुई हत्या…
पुलिस को जांच में पता चला कि वह शुक्रवार को न्यायालय के आदेश पैरोल पर बाहर आया था, मगर वह अपने घर नहीं पहुंचा और इलाके में ही इधर उधर घूमता रहा। वह इलाके में लोगों को डराता धमकाता था। सूत्रों की मानें तो शुक्रवार रात उसने कुछ लड़कों के साथ शराब भी पी थी। जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए चार लड़कों से पूछताछ कर जांच में जुटी है।