घायल युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़ प्रतापगढ़ में दुकान पर सो रहे युवक पर हमला; ग्राम प्रधान पर चुनावी रंजिश में हमला कराने का आरोप By Mahfooz Khan Last updated May 27, 2025 94 प्रतापगढ़ के कंधई थाना क्षेत्र में एक गंभीर घटना सामने आई है। भैंसोंनी गांव के दुकानदार कृष्ण लाल यादव की दुकान पर सो रहे युवक पर कुछ मोटरसाइकिल सवारों ने हमला कर दिया। पीड़ित सुरेश यादव आनापुर का रहने वाला है। वह अपने परिवार के बारात में जाने के कारण दोस्त कृष्ण लाल की दुकान पर सो रहा था। रात के समय कुछ मोटरसाइकिल सवार वहां पहुंचे। उन्होंने सोए हुए सुरेश पर तमंचे की बट से वार किया। इतना ही नहीं, लात-घूंसों से भी मारपीट की। हमले में गंभीर रूप से घायल सुरेश को कृष्ण लाल सीएचसी पट्टी ले गया। वहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। कृष्ण लाल ने पुलिस को दी शिकायत में ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि चुनावी रंजिश के कारण ग्राम प्रधान ने यह हमला करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अपराध 94 Share