अधिवक्ताओं ने फूंका डीजीपी-मुख्य सचिव का पुतला: बोले- हापुड़ के डीएम-एसपी को तत्काल सरकार हटाए और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट करे लागू
सीतापुर में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने हापुड़ की घटना को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने आज न्यायालय परिसर में ही यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी और मुख्य सचिव का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज के मामले में अधिवक्ता लगातार आंदोलन कर रहे हैं। यूपी में लगातार हो रही अधिवक्ताओं पर आपराधिक वारदातों को लेकर अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की है। इसके साथ ही हापुड़ के डीएम औऱ एसपी को हटाने की मांग संबंधी विभिन्न मुद्दों को लेकर एक दिन पूर्व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम अनुज सिंह को सौंपा था।
हापुड़ प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला…
हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज कर उन्हें घायल करने। हापुड़,गाजियाबाद में हुई अधिवक्ताओं के साथ घटनाओ को लेकर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में हापुड़ प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।पिछले कई दिनों तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य ठप कर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है। सड़क से लेकर न्यायालय परिसर और कलेक्ट्रेट में अधिवक्ताओं ने हल्लाबोल लगातार जारी रखा है। मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी अपनी मांगों को लेकर सौंपा लेकिन अभी तक अधिवक्ता हड़ताल पर हैं। मंगलवार को बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं की बैठक के बाद निर्णय लिया गया कि मुख्य सचिव और डीजीपी का पुतला दहन किया जाएगा।
नारेबाजी कर जलाया पुतला…
बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में ही नारेबाजी कर कंधों पर मुख्य सचिव और डीजीपी के पुतले को लाकर जमीन पर फेंका। इसके बाद अधिवक्ताओं ने पेट्रोल डालकर दोनों पुतलों को आग के हवाले कर दिया। अधिवक्ताओं का कहना है कि हापुड़ के डीएम-एसपी को सरकार तत्काल हटाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करें और साथ ही अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए।