बहराइच हिंसा के बाद डीआईजी देवीपाटन बदले, अमित पाठक को किया तैनात, 12 आईपीएस के भी हुए तबादले
राज्य सरकार ने देवीपाटन के डीआईजी रेंज अमरेंद्र प्रसाद सिंह को भी हटा दिया है। माना जा रहा है कि बहराइच में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के मामले में उन्हें हटाया गया है। उनकी जगह डीजीपी मुख्यालय में डीआईजी लोक शिकायत अमित पाठक को देवीपाटन रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं अमरेंद्र प्रसाद को इंटेलिजेंस मुख्यालय भेजा गया है। इसके अलावा 12 अन्य आईपीएस अधिकारियों को भी इधर से उधर किया गया है। इसमें मेरठ, बस्ती और झांसी रेंज के डीआईजी शामिल हैं।
डीजीपी मुख्यालय में एडीजी कार्मिक राजा श्रीवास्तव की ओर से जारी आदेश के मुताबिक डीजीपी के जीएसओ एन. रविन्दर को एडीजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन बनाया गया है। अभी तक यह जिम्मेदारी राजा श्रीवास्तव के पास थी, जिन्हें जल्द केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाना है। गृह सचिव डॉ. संजीव गुप्ता को डीजीपी मुख्यालय में एडीजी स्थापना और डीजीपी के जीएसओ पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि एडीजी स्थापना संजय सिंघल को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त करने की वजह से पद रिक्त हो गया था।