धर्मांतरण कर महिला डॉक्टर से की शादी, बेटा हुआ तो कराया सुन्नत, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना कोतवाली नगर पुलिस ने धर्मांतरण कर विवाह करने वाले डॉ. अब्दुर्रहमान को गुरुवार को गिरफ्तार किया है. पीड़िता की मां ने अपनी बेटी के साथ हुए अन्याय की शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि बेटी यूक्रेन से MBBS की पढ़ाई करने के बाद नोएडा के एक निजी अस्पताल में नौकरी कर रही थी। वहीं उसकी मुलाकात डॉ. अब्दुर्रहमान से हुई, जो धीरे-धीरे उससे घुलने-मिलने लगा।
डॉ. अब्दुर्रहमान ने पहले तो उसकी बेटी को शादी का झांसा दिया। दूसरे धर्म का होने के नाते महिला के परिवार ने शादी से इनकार कर दिया। तब 17 नवंबर साल-2017 को उसे (पीड़िता) सेक्टर-71, स्थित फ्लैट में बुलाया और योजनाबद्ध तरीके से उसको आग लगाकर जला दिया और अपंग बना दिया। इसका इलाज महिला डॉक्टर के माता-पिता ने दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में कराया था। उस समय बोला कि अब इसकी शादी किसी दूसरे लड़के से नहीं हो पाएगी। मुझसे ही शादी कर लो। मैं अपना धर्म बदल लूंगा।
धर्म बदलने का किया था ढोंग…
पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी ने धोखे से अपना धर्म बदलने का ढोंग रचा और 15 अक्टूबर, साल-2018 को डॉ. अब्दुर्रहमान ने मंदिर में अपना धर्म त्याग कर वैदिक रीति-रिवाजों से विवाह किया। हालांकि, उसके बाद भी वह अपने धर्म को मानता रहा। बेटे का नाम उसने मोहम्मद अली रखा और उसकी सुन्नत भी कराई।
“डॉ. अब्दुर्रहमान ने कपटपूर्वक कृत्य करके विवाह किया था। 22 अगस्त को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उससे गहराई से पूछताछ की जा रही है। मामले की पूरी जांच चल रही है, और सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है।”