जी-20 समिट के बाद पीएम मोदी के काशी दौरे पर लगेगा ठप्पा, प्रशासनिक तैयारियां हुई तेज
वाराणसी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी-20 की आयोजित बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक दिवसीय आध्यात्मिक नगरी काशी दौरे पर ठप्पा लग जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से तैयारी रखने को लेकर संकेत दिया गया है। प्रशासनिक महकमे में चर्चा है कि पीएम 23 सितंबर को काशी आ सकते हैं। पीएम अटल आवासीय विद्यालय का पूरे प्रदेश में एक साथ शुभारंभ कर सकते हैं।
पीएम मोदी सांस्कृतिक समारोह के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं में अव्वल प्रतिभागियों को सम्मानित भी कर सकते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने प्रतियोगिता का परिणाम 19 सितंबर तक फाइनल करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके अलावा पीएम मोदी राजातालाब के गंजारी में 400 करोड़ रुपये की लागत से 32 एकड़ क्षेत्र में निर्मित होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और बिजली विभाग से जुड़ी कुछ परियोजनाओं की आधारशिला रख सकते हैं। पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए श्रम विभाग के सचिव एक-दो दिन में काशी में दौरा कर तैयारियों का जायजा लेंगे। दूसरी तरफ करसड़ा अटल विद्यालय से सटा हुआ हेलीपैड बनाने के कार्य ने जोर पकड़ लिया है। जेसीबी से साफ-सफाई और समतलीकरण भी कराया जा रहा है। पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पर जनसभा को भी संबोधित करने की बात है।