मकानों के बाद अब किताबों पर चला बुल्डोजर, प्रयागराज में हुआ एक्शन, वीडियो हुआ वायरल
प्रयागराज में कई लोग फुटपाथ पर पुरानी किताबें बेचकर अपने परिवार का खर्चा चलाते हैं। शनिवार को प्रयागराज में नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने एक दुकानदार का सामान बुलडोजर एक्शन से तहस नहस कर दिया। दुकानदार फुटपाथ पर पुरानी किताबें बेचता है।
नगर निगम ने दुकानों पर चलाया
नगर निगम ने फुटपाथ को साफ करने के लिए सीधे बुलडोजर का सहारा लिया, बजाय इसके कि दुकानदार को हटाने या उसके सामान को जब्त करने का आदेश दिया जाए। दुकानदार इस दौरान मदद के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया और बुलडोजर ने उसके बक्से को बर्बाद कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रयागराज में पुरानी किताबें बेचने वाले इन दुकानदारों में छात्रों के बीच काफी लोकप्रियता है। क्योंकि वे कम दाम पर किताबें खरीदकर परीक्षा की तैयारी करते हैं। शनिवार को नगर निगम की टीम ने बुलडोजर के साथ उस इलाके में पहुंचते ही दुकानदारों को सामान समेटने पर मजबूर कर दिया, लेकिन कुछ लोग ऐसा नहीं कर सके।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मामले में नगर निगम की खूब आलोचना हो रही है। लोग सोशल मीडिया पर नगर निगम के इस एक्शन पर भिन्न-भिन्न प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई ने इसके खिलाफ प्रदर्शन की योजना बनाई है। लोग कह रहे हैं कि कुछ अधिकारी ऐसे कदम उठाकर सरकार की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं।