थाने में तैनाती के नौ महीने बाद 35 वर्षीय दरोगा अमित यादव की हार्ट अटैक से हुई मौत, पुलिस लाइन में दी अंतिम विदाई
आगरा के थाना एत्माद्दाैला की रामबाग चाैकी पर तैनात दरोगा अमित यादव (35) की सोमवार सुबह हृदयाघात से मौत हो गई। रविवार को उनसे मिलने बहन और बहनोई आए थे। उन्होंने होटल में कमरा लिया था। दोपहर में पुलिस लाइन में सलामी देकर अंतिम विदाई दी गई। वह दो बहनों में इकलाैते भाई थे।