34 दिन शांत रहने के बाद फिर जागा आदमखोर गुलदार,खतरे में लोग,इस साल 17 लोगों की ली जान
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में गुलदार लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन रहा है। आंकड़े पर गौर करें तो ये बहुत डरावने हैं। 34 दिन शांत रहने के बाद गुलदार जिले में फिर सक्रिय हो गया है। इससे देहात क्षेत्रों में दहशत है। पिछले दस माह में अलग-अलग जगहों पर जिले में गुलदार के हमलों में 17 की जान गई, जिसमें आठ बच्चे भी शामिल हैं।
गुलदार के हमले पिछले कुछ सालों में बढ़ गए थे,लेकिन साल 2023 गुलदार के आतंक के नाम ही रहा। इस साल की शुरुआत में 17 फरवरी को नगीना के गांव किरतपुर में गुलदार ने किशोरी अदिति की जान ले ली।इसके बाद ये सिलसिला नहीं रुका। एक के बाद एक 17 की जान गई।वन विभाग ने गुलदार पकड़ने के लिए अभियान चलाया और 35 से अधिक गुलदार को पकड़ा,मगर हमला नहीं रुका। 34 दिन तक किसी की जान नहीं गई और अब फिर से बढ़ापुर क्षेत्र के ग्राम हसन अलीपुर धर्मा उर्फ खत्रीवाला में 12 वर्षीय बालक जिगर को गुलदार ने मार डाला।
हसन अलीपुर में गुलदार ने 12 वर्षीय बालक जिगर को न सिर्फ मारा, बल्कि सिर से नीचे पूरा धड़ खा गया। वन्य जीव विशेषज्ञ मान रहे हैं कि गुलदार आदमखोर हो गया है। जिस तरह उसने मांस खाया है, वह अगले तीन से चार दिन जंगल में छिपा रह सकता है। यदि उसे पकड़ा नहीं गया तो वह अगले एक सप्ताह में ही अगला हमला कर सकता है।
जानें कब-कब गई गुलदार के हमले में जान
17 फरवरी 23 को नगीना के गांव किरतपुर में किशोरी अदिति को मार डाला।
4 मार्च 23 नहटौर के गांव बल्लाशेरपुर में मासूम पूर्वी को मार डाला।
18 मार्च 23 नगीना के गांव काजीवाला में मिथिलेश को मार डाला।
19 अप्रैल 23 को अफजलगढ़ के गांव सीरवासचंद में तुंगल सैनी को मार डाला।
23 अप्रैल 23 की रात रेहड़ के गांव उदयपुर चांदपुर में मासूम अर्शी को घर से उठाकर मार डाला।
25 अप्रैल रेहड़ के गांव मूसापुर में छह वर्षीय खुशी को ले गया और मार डाला।
26 अप्रैल सुबह घूमने निकले युवक राहुल को मार डाला।
21 जून को अफजलगढ़ के गांव मोहम्मदपुर राजौरी निवासी कमलेश देवी को उत्तराखंड की सीमा में मार डाला।
22 जून रेहड़ के गांव मच्छमार में गुलदार ने हमला कर दस वर्षीय बच्चे को मार डाला।
17 जुलाई को कोतवाली देहात गांव मखवाड़ा में महिला गुड्डी को मार डाला।
27 जुलाई को गांव तेलीपुरा में 18 वर्षीय संदीप को मार डाला।
30 जुलाई को रेहड़ थाना क्षेत्र के ग्राम भटपुरा में बनैली नदी के पास 19 वर्षीय जमना देवी को मार डाला।
2 अगस्त को सिंकदरपुर में जंगल में गए एक व्यक्ति को मारकर उसका मांस खा गया
27 अगस्त को अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव शाहपुर जमाल में 70 वर्षीय महिला को मार डाला।
28 अगस्त को साहूवाला रेंज के गांव भोगपुर में लघुशंका करने गए 13 वर्षीय किशोर को मार डाला।
28 सितंबर को अफजलगढ़ के गांव माननगर शाहपुरजमाल में गुलदार ने बच्चे को मार डाला।
2 नवंबर को ग्राम हसन अलीपुर धर्मा उर्फ खत्रीवाला में 12 वर्षीय बालक जिगर को मार डाला।