प्रतापगढ़ में 14 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण; युवती से गैंगरेप-हत्या के बाद एसपी ने की कार्रवाई, थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर
प्रतापगढ़ में एक युवती की गैंगरेप और हत्या के मामले में पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया गया है। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने कुल 14 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक गुलाब चंद्र सोनकर को पुलिस लाइन से थाना कंधई का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। निरीक्षक अवन कुमार दीक्षित को कंधई से पट्टी थाने का प्रभार दिया गया है। निरीक्षक श्रवण कुमार सिंह को क्राइम ब्रांच से रानीगंज थाने का प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक आदित्य कुमार सिंह को रानीगंज से पुलिस लाइन भेजा गया है।
निरीक्षक आलोक कुमार को पट्टी थाने से सोशल मीडिया सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया है। उप-निरीक्षक धीरेन्द्र ठाकुर को नवाबगंज से आसपुर देवसरा और उप-निरीक्षक संतोष कुमार सिंह को आसपुर देवसरा से नवाबगंज का थानाध्यक्ष बनाया गया है।
इसके अलावा, उप-निरीक्षक रोहित यादव को दुर्गागंज चौकी से पुलिस लाइन और उप-निरीक्षक हैदर अली को पुलिस लाइन से विशेष जांच प्रकोष्ठ में भेजा गया है। कई हेड कांस्टेबल और कांस्टेबलों के तबादले भी किए गए हैं।
यह कार्रवाई युवती के गैंगरेप और हत्या मामले में हुई लापरवाही के बाद की गई है। पुलिस विभाग का मानना है कि इस फेरबदल से जिले में अपराध नियंत्रण मजबूत होगा और कार्यशैली में सुधार आएगा।