पहलगाम हमले के बाद दिल्ली में हाई-लेवल बैठकों का दौर, पाकिस्तान के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की तैयारी तेज कर दी है। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिसमें ज्यादातर पर्यटक शामिल थे। आतंकियों ने लोगों की धार्मिक पहचान पूछने के बाद बेरहमी से उनकी हत्या कर दी थी। आज दिल्ली में 4 अहम बैठकें होने जा रही हैं जिससे पता चलता है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ कड़ा जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। इन बैठकों में पाकिस्तान पर सैन्य, कूटनीतिक और आर्थिक कार्रवाई का खाका तैयार किया जाएगा।

1: कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक…

यह पहलगाम हमले के बाद CCS की दूसरी बैठक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे होने वाली इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल होंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा करना और पाकिस्तान के खिलाफ संभावित सैन्य कार्रवाई की रणनीति पर चर्चा करना है। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में सशस्त्र बलों को कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय तय करने की पूरी छूट देने पर विचार किया जाएगा।

2: कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स की बैठक…

CCS के बाद होने वाली कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स यानी कि CCPA की बैठक में राजनीतिक प्रभावों और कार्रवाई के असर पर चर्चा होगी। इस बैठक में भी प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता होगी, और इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल सहित कई अन्य वरिष्ठ मंत्री शामिल होंगे। इस बैठक में भारत की कार्रवाई के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रभावों पर विचार-विमर्श होगा।

3: कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स की बैठक…

तीसरी बैठक आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी की होगी, जिसमें पाकिस्तान पर आर्थिक दबाव बढ़ाने की रणनीति पर चर्चा होगी। भारत पहले ही उरी और पुलवामा हमलों के बाद पाकिस्तान को आर्थिक रूप से कमजोर करने में सफल रहा है। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य मंत्री शामिल होंगे। बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ नए आर्थिक प्रतिबंधों और व्यापारिक उपायों पर विचार किया जाएगा।

4: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक…

दिन की आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण बैठक केंद्रीय कैबिनेट की होगी, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई का अंतिम ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा। इस बैठक में सभी मंत्रियों की मौजूदगी में सैन्य, कूटनीतिक और आर्थिक रणनीतियों को मंजूरी दी जाएगी। बता दें कि भारत एक तरफ जहां सैनिक तैयारियों में जुटा है तो वहीं डिप्लोमेसी में भी पूरा जोर लगा हुआ है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को 9 देशों के विदेश मंत्रियों से फोन पर बात की है। ऐसे में माना जा रहा है कि भारत ने आतंकवाद के आकाओं को कड़ा जवाब देने का मन बना लिया है।

पहलगाम हमले के बाद भारत का रुख
पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी। इस हमले को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से जोड़ा गया है, जिसके बाद भारत ने कई कड़े कदम उठाए हैं। 23 अप्रैल को हुई पहली CCS बैठक में भारत ने निम्नलिखित फैसले लिए थे:

  1. इंडस वाटर ट्रीटी को निलंबित करना: 1960 की संधि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
  2. अटारी-वाघा बॉर्डर बंद: एकीकृत जांच चौकी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया।
  3. पाकिस्तानी राजनयिकों पर कार्रवाई: पाकिस्तानी उच्चायोग के रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित घोषित किया गया और उन्हें एक सप्ताह में भारत छोड़ने का आदेश दिया गया।
  4. SAARC वीजा रद्द: पाकिस्तानी नागरिकों के लिए SAARC वीजा छूट योजना रद्द कर दी गई, और भारत में मौजूद ऐसे नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का निर्देश दिया गया।

सरकार की रणनीति और सेना को खुली छूट
मंगलवार को हुई एक उच्च-स्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सशस्त्र बलों को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए पूर्ण स्वतंत्रता देने की बात कही। उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। हमें भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमताओं पर पूरा विश्वास है। आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय सेना तय करे।’ इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी मौजूद थे।

पाकिस्तान में खौफ का माहौल…

इस बीच पाकिस्तान में भारत की तैयारियों को लेकर दहशत का माहौल है। पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री अत्ताउल्लाह तरार ने दावा किया कि उनके पास खुफिया जानकारी है कि भारत अगले 24-36 घंटों में पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर सकता है। तरार ने भारत पर ‘निराधार और मनगढ़ंत आरोप’ लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान किसी भी सैन्य कार्रवाई का ‘निश्चित और निर्णायक’ जवाब देगा। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भारत की कार्रवाइयों की जिम्मेदारी लेने की अपील की।

दिल्ली में हलचल, इस्लामाबाद में बेचैनी…

दिल्ली में आज होने वाली इन बैठकों ने पाकिस्तान में बेचैनी बढ़ा दी है। इन बैठकों का सिलसिला इस बात का संकेत है कि भारत न केवल पहलगाम हमले का जवाब देने के लिए तैयार है, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ लंबी लड़ाई के लिए भी कमर कस चुका है। जैसे-जैसे घड़ी की सुइयां आगे बढ़ रही हैं, पाकिस्तान पर भारत के जवाबी हमले की आशंका और गहरी होती जा रही है।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     पहलगाम हमले के बाद दिल्ली में हाई-लेवल बैठकों का दौर, पाकिस्तान के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी     |     आंगनबाड़ी भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा, 18 लेखपालों पर गिरी गाज     |     पहले पाकिस्तानी; अब बांग्लादेशी, राजस्थान में अवैध नागरिकों के खिलाफ सरकार का शुरू होगा अभियान     |     अंतरराज्यीय अवैध हथियार सिंडिकेट का दिल्ली पुलिस ने किया भंडाफोड़, एनसीआर और हरियाणा में करते थे सप्लाई, दो आरोपी गिरफ्तार     |     महाराष्‍ट्र में किसानों के नाम पर करोड़ों का लोन लेने का मामला, बीजेपी के मंत्री समेत 54 लोगों पर FIR     |     मामी से अवैध संबंध के चलते सऊदी से आए मामा की भांजे ने कर दी हत्या, दोस्त के साथ रची साजिश     |     भारत से युद्ध की आशंका के बीच पाकिस्तान पहुंचे तुर्की के एयर फोर्स के कमांडर और खुफिया एजेंसी के चीफ, जंग में मदद करेंगे एर्दोगन     |     भारत अगले 24-36 घंटों में सैन्य कार्रवाई की योजना बना रहा, पाकिस्तान को हर पल सता रहा डर     |     गैंगस्टर एक्ट में कुर्क होगी सपा नेता गुलशन यादव की करोड़ों की संपत्ति, राजा भइया के खिलाफ लड़ चुके हैं चुनाव     |     साल 2017 के पहले बीमारू और अराजकता वाला जिला था देवरिया,सीएम योगी ने पूर्व की सपा सरकार पर बोला हमला     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000