पहलगाम आतंकी हमले के बाद राज ठाकरे का बड़ा फैसला, जम्मू-कश्मीर को लेकर तैयार किया प्लान
पहलगाम आतंकी हमले के बाद दावा किया जा रहा है कि जम्मू और कश्मीर के टूरिज्म पर कई साल तक बेहद बुरा असर पड़ सकता है। हमले से डरे हुए लोग वहां दोबारा नहीं जाना चाहते। वहीं, अन्य लोग भी सुरक्षा को देखते हुए उस तरफ की ट्रिप प्लान करने से बच रहे हैं। इसको लेकर अब राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने प्लान तैयार किया है।
राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) का कहना है कि आतंकियों ने पर्यटन के लिए गए लोगों पर हमला कर जम्मू और कश्मीर के टूरिज्म पर असर डालने की कोशिश की है। ऐसे में मनसे नेता संदीप देशपांडे ने कहा, “अगर ऐसा होता है तो उनके मंसूबे कामयाब हो जाएंगे। वहां के लोगों की रोजी-रोटी टूरिज्म पर है, वह बेरोजगार हो जाएंगे। फिर, बेरोजगार लोगों को आतंक की तरफ मोड़ने में भी आतंकी कामयाब हो जाएंगे।
मनसे के 100 लोग जाएंगे जम्मू घूमने…
राज ठाकरे की मनसे ने तय किया है कि पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी आदि मिलाकर करीब 100 लोग अगले महीने जम्मू और कश्मीर घूमने जाएंगे और यह बताएंगे कि वहां पर्यटक सुरक्षित हैं। साथ ही मनसे नेता लोगों को यह संदेश देंगे कि डरिए मत, भारत की सुरक्षा करने वाली मशीनरी आपकी सुरक्षा के लिए काफी है। जम्मू और कश्मीर में जिस तरह से लोग घूमने जाते हैं, वह घूमने जाएं ताकि आतंकी अपने मंसूबे में कामयाब ना हों।
संदीप देशपांडे ने आगे बताया, “हम बिना किसी सुरक्षा के जम्मू एंड कश्मीर जाएंगे। एक आम आदमी की तरह वहां जाएंगे और जिन-जिन जगहों पर जाने की इजाजत है, उन तमाम जगहों पर घूमेंगे ताकि हम लौटने के बाद अपना अनुभव लोगों से साझा कर सकें और लोगों को कश्मीर जाने के लिए बोल सकें।
विकास की कमर तोड़ने के लिए आतंकवादियों का हमला…
संदीप देशपांडे ने अपना एक अनुभव बताते हुए कहा कि कश्मीर में एक ड्राइवर था, जिसके पास एक गाड़ी थी। उसने अपने टूरिज्म के व्यापार में पैसे कमाए और फिर एक गाड़ी से दो गाड़ी बनाईं। इस तरह से उसने अपना विकास किया। आतंकी तो चाहते ही हैं कि जम्मू एंड कश्मीर के लोगों का विकास ना हो। अनुच्छेद 370 हटने के बाद वहां पर्यटन बढ़ा, विकास होने लगा और इसी विकास की कमर तोड़ने के लिए आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया, लेकिन उनके इस मंसूबों को हमें कामयाब नहीं होने देना है।