उमेश पाल हत्याकांड के बाद केंद्रीय कारागार में मुलाकात को लेकर लगाए गये सख्त नियम

प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड के बाद अब केंद्रीय कारागार में मेल-मुलाकात को लेकर नियम सख्त कर दिए गए हैं। माफिया अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्यों से कोई भी अकेले में मुलाकात नहीं कर सकेगा। ऐसे कुख्यात अपराधियों से मुलाकात के दौरान एलआईयू मौजूद रहेगी। नैनी केंद्रीय कारागार में अतीक अहमद का पांच लाख का इनामी बेटा अली बंद है। इसके अलावा अतीक गैंग के कुल सात सदस्यों को सूचीबद्ध किया गया है। साथ ही पश्चिम उत्तर प्रदेश से प्रशासनिक आधार पर यहां भेजे गए चार बड़े अपराधी भी इस सूची में शामिल किए गए हैं। फिलहाल जेल प्रशासन ने दो दर्जन कुख्यात अपराधियों की लिस्ट बनाई है। इसमें मुख्तार गैंग के भी गुर्गे शामिल हैं। यह लिस्ट जेल मुख्यालय व जिला पुलिस को भेजी जाएगी। इस लिस्ट में शामिल अपराधियों की मुलाकात अकेले में नहीं होगी। इनसे किसी के मिलने आने पर जेल प्रशासन एलआईयू को इसकी जानकारी देेगा। उमेश पाल हत्याकांड के बाद नैनी जेल प्रशासन माफिया अतीक अहमद व माफिया मुख्तार अंसारी के गैंग सदस्यों पर पैनी निगाह बनाए हुए हैं।

उनकी मुलाकात व गतिविधियों पर शासन स्तर पर नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में जेल प्रशासन जेल में बंद कुख्यात अपराधियों की एक लिस्ट तैयार की जा रही है। इसमें अतीक व मुख्तार गैंग से जुड़े कई अपराधियों के नाम है। इस लिस्ट में जो नाम शामिल किए जाएंगे, उनकी मुलाकात जेल प्रशासन एलआईयू की मौजूदगी में कराएगा। अभी तक कश्मीरी, उग्रवादी, बांग्लादेशी बंदियों की ही मुलाकात एलआईयू की मौजूदगी में होती थी। उनकी मुलाकात के साथ बातचीत की पूरी जानकारी एलआईयू जिला पुलिस व जेल प्रशासन को दिया करता था। वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशि कांत सिंह ने बताया कि जेल प्रशासन कुख्यात अपराधियों की लिस्ट तैयार कर रहा है। अभी तक 21 बंदियों को इस लिस्ट के लिए चिह्नित किया गया है। इनकी लिस्ट बनाकर जेल मुख्यालय व जिला पुलिस को भेजी जाएगी।

लिस्ट में शामिल बंदियों की मुलाकात एलआईयू की मौजूदगी में कराई जाएगी। माफिया अतीक अहमद का बेटा अली अहमद उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही काफी बेचैन है। 30 बंदियों की क्षमता वाली बैरक में अकेले बंद अली अब काफी गुमसुम रहने लगा है। उस पर निगरानी के लिए चार लंबरदार के साथ दो बंदी रक्षक व एक बॉडी वार्न कैमरे से लैस सिपाही की बैरक में ड्यूटी लगाई गई है। लेकिन, उसकी बेचैनी इतनी बढ़ गई है कि वह दिन भर अपनी बैरक में टहल कर समय काटता है। अन्य बंदियों से अलग होने के कारण वह बंदी रक्षकों से ही अपने परिवार के सदस्यों और सहयोगियों पर हो रही कार्रवाई की जानकारी ले रहा है। वहीं, जेल प्रशासन उस पर 24 घंटे निगाह बनाए हुए है। साथ ही जेल अधिकारी जेल खुलने व जेल बंद होने के समय अली के बैरक की नियमित तलाशी ले रहे हैं। पुलिस द्वारा कार्रवाई जारी रहेगी।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     अस्थि विसर्जन करने आए परिवार के छह लोग गंगा में बहे, गोताखोरों ने चार को बचाया, दो किशोर लापता     |     कलयुगी पत्नी ने प्रेमी भतीजे संग किया पति का कत्ल, कॉल डिटेल से खुला चौंकाने वाले राज     |     घर के बाहर सो रहे युवक की हथौड़े से कूचकर हत्या, गांव के ही चार लोग नामजद; तलाश में जुटी पुलिस     |     एक लाख का इनामी ढेर, एसओ को लगी गोली, बुलेट-प्रूफ जैकेट ने बचाई जान; बदमाश पर 48 मुकदमे दर्ज     |     टक्कर लगने के बाद दो ट्रकों में लगी भीषण आग, केबिन नें फंसा चालक, जिंदा जल गया, दो की हालत गंभीर     |     डेढ़ करोड़ के बंद हो चुके नोट बरामद, सीतापुर का सिपाही समेत तीन गिरफ्तार     |     शादी के 18 दिन बाद घर पहुंची युवक की लाश, बस की चपेट में आने से हुआ हादसा, परिवार में मचा चीत्कार     |     राजधानी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश, अर्थिंग वायर लकड़ी के बोटे में बांध पटरी पर रखा     |     राकेश टिकैत का सिर कलम करने वाले को पांच लाख रुपये, इनाम रखने वाला अमित चौधरी गिरफ्तार     |     नग्न अवस्था में आशा कार्यकर्ता का खेत में मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000