लखनऊ में इफ्तार पार्टी में शामिल हुए अखिलेश यादव, कहा- नफरत फैलाती है BJP, भगवा पहनने से
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को सपा नेता अब्बास हैदर द्वारा लखनऊ में आयोजित इफ्तार में शामिल हुए। ये आयोजन लखनऊ के एक निजी होटल में आयोजित किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या मं सपा नेता, समाजसेवी और मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी हिस्सा लिया। सपा अध्यक्ष ने इस दौरान प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में क़ानून व्यवस्था ध्वस्त है, लेकिन यूपी का हाल पूछने के लिए कोई नहीं है। सिर्फ भगवा पहनने से कोई योगी नहीं हो जाता है।
अखिलेश यादव लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैदर अब्बास द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे। इस पार्टी में सपा नेताओं के अलावा, समाजसेवी और धर्म गुरु पहुंचें। इनमें शिया धर्म गुरु मौलाना यासूब अब्बास, टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फजले मन्नान, मौलाना सैफ अब्बास, मुफ़्ती इरफान मिया फिरंगी महली ने भी इफ़्तार में हिस्सा लिया।
भगवा पहनने से कोई योगी नहीं बनता…
सपा अध्यक्ष ने इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधा हमला करते हुए हुए कहा कि यूपी में इस समय तीस मार खां सरकार है। कोई भी सवाल पूछो तो जवाब तीस में ही आता है। आज भी महाकुंभ ख़त्म होने के बाद प्रयागराज में थानों और सार्वजनिक जगहों पर हज़ार से अधिक परिवारों ने अपने बिछड़ों की तस्वीरें लगा रखी है। कोई व्यक्ति सिर्फ भगवा पहनने से ही बल्कि अपने विचारों से योगी होता है।
यूपी की क़ानून व्यवस्था को लेकर भी अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी वालों का आचरण ही ऐसा है कि उनसे सभी धर्म स्थलों को खतरा है। उन्हें समझना होगा कि वो ऐसे देश में रहते हैं जहां सभी धर्मों को बराबर माना गया है, लेकिन भाजपा के लोग सिर्फ नफ़रत फैलाते हैं। सरकार पुलिस को गलत काम करने की खुली छूट दे रखी है। विपक्ष के खिलाफ झूठे मुकदमे करवाए जा रहे हैं।