उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने राहुल पाण्डेय को अध्यक्ष और नवनीत सिंह को बनाया,जिला मंत्री
प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय ने जनपद प्रतापगढ़ में युवाओं के कंधों पर जिम्मेदारी देकर यह संदेश दिया है कि युवाओं को बहुत अधिक समय तक नेपथ्य में नहीं रखा जा सकता…
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने राहुल पाण्डेय को अध्यक्ष और नवनीत सिंह को जिला मंत्री बनाया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय ने जनपद प्रतापगढ़ में युवाओं के कंधों पर जिम्मेदारी देकर यह संदेश दिया है कि युवाओं को बहुत अधिक समय तक नेपथ्य में नहीं रखा जा सकता है। अब समय आ गया है जब सभी संगठन लोकतांत्रिक विधा का पालन करते हुए चुनाव कराएं। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष राहुल पाण्डेय ने बताया कि संगठन में नियमित चुनाव कराया जाएगा। शिक्षकों में भयमुक्त व शोषणमुक्त माहौल को बढ़ावा दिया जाएगा। संगठन द्वारा कैशलेस इलाज की मांग सरकार स्वीकार कर चुकी है। पुरानी पेंशन, जिले के अंदर स्थानांतरण, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, प्रोन्नति और अवशेष एरियर के भुगतान की मांग शासन से की जाएगी।
वहीं जिला महामंत्री नवनीत सिंह ने सबको साथ लेकर चलने की बात कही है। जिस भी शिक्षक को परेशानी हो, वह अपनी बात संगठन तक जरूर पहुंचाये। सबकी आवाज बनकर संगठन कार्य करेगा। नवनिर्वाचित जिला महामंत्री नवनीत सिंह ने सभी शिक्षकों से संगठन से जुड़ने का आह्वान किया है। राहुल पाण्डेय ने कहा कि शीघ्र ही जिला और ब्लॉक कमेटी पूर्णतया गठित कर दी जाएगी। प्रमोशन के मामले में जो भी मुकदमें न्यायालय में चल रहे हैं, उसका भी शीघ्र ही निस्तारण कराया जाएगा। शासन से प्रोन्नति हेतु मांग की जा रही है। प्रदेश कमेटी और राष्ट्रीय कमेटी के सभी निर्णय में जिला कमेटी जमकर भागेदारी करेगी। सुशील पाण्डेय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व वाली कार्य समिति को अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ से संबद्धता एवं मान्यता प्रदान की गई।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील पाण्डेय द्वारा उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद शाखा प्रतापगढ़ में राहुल पाण्डेय, सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय धौरहरा, विकास-क्षेत्र आसपुर देवसरा को जिलाध्यक्ष एवं नवनीत सिंह, सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय भीख दुबे का पुरवा, विकास-क्षेत्र बाबागंज जनपद-प्रतापगढ़ को मंत्री बनाने से युवा अध्यापकों में जोश देखने को मिला। प्रदेश संगठन ने अध्यक्ष राहुल पाण्डेय और मंत्री नवनीत सिंह से अपेक्षा की है कि वह विभागीय अधिकारियों का सहयोग लेते हुए शिक्षा, शिक्षक एवं संगठन हित में अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। राहुल पाण्डेय को जिला अध्यक्ष और नवनीत सिंह को जिला मंत्री बनाये जाने से अध्यापकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया है। प्रदेश संगठन के इस निर्णय की खुले मन से सभी लोगों ने तारीफ की है और प्रदेश अध्यक्ष सुशील पाण्डेय को धन्यवाद ज्ञापित किया है।