एक केपैर में लगी गोली, दूसरा गिरफ्तार उत्तरप्रदेशगाजियाबाद पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दूसरा गिरफ्तार By Mahfooz Khan Last updated Feb 9, 2025 43 गाजियाबाद। साहिबाबाद के शालीमार गार्डन थाने की पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उनके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, एक स्कूटी, लूटे गए दो मोबाइल और लूट की घटना से संबंधित 700 रुपये बरामद हुए हैं। सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि शालीमार गार्डन थाना पुलिस सेक्टर 3 राजेंद्र नगर जीडीए मार्केट में चेकिंग कर रही थी। तभी डीएवी कट वजीराबाद रोड की तरफ से स्कूटी सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। चेकिंग के लिए उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो वे नहीं रुके और अपनी स्कूटी वापस मोड़कर वजीराबाद रोड की तरफ तेजी से भागने लगे। शक होने पर पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। तेज रफ्तार होने के कारण वजीराबाद रोड कट से पहले कीचड़ होने के कारण स्कूटी फिसल गई। एक बदमाश के पैर में लगी गोली… बदमाशों में से एक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की एक गोली बदमाश के पैर में लगी। वह घायल हो गया। दूसरा बदमाश मौके से भाग गया। घायल बदमाश प्रिंस मावी उर्फ यश निवासी मकान नंबर 1 मोक्ष धाम मंदिर के पास बंथला थाना लोनी जिला गाजियाबाद है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ देर बाद फरार आरोपी ऋषभ चौधरी निवासी मकान नंबर बी 212 गुलमोहर ग्रीन मोहन नगर थाना साहिबाबाद को भी पकड़ लिया गया। साप्ताहिक बाजार को लेकर चल रहे आंदोलन… इस बीच साप्ताहिक बाजार को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा है बाजार पहले की तरह ही लगते रहेंगे। नगर निगम के वैकल्पिक व्यवस्था न करने तक बाजार लगेंगे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने साफ निर्देश दिए कि पुलिस इस मामले में सीधा एक्शन ले, यह उनका अधिकार नहीं है। मुख्य सचिव ने कहा कि सुबह ही मंडलायुक्त व अन्य अधिकारियों ने बताया कि वेंडर्स को उनकी जगह से हटाया गया है। मैंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जो वेंडर जहां काम कर रहा था, वहां काम करता रहेगा। नगर निगम जब वैकल्पिक व्यवस्था कर लेगा, जो टाउन वेल्डिंग के द्वारा किया जाएगा। ये भी वेंडर्स की सहमति से होगा। अपराध 43 Share