वकील परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद पर आनंद पाण्डेय व महामंत्री पद पर विजय नाथ पाण्डेय हुए निर्वाचित
प्रतापगढ़। अधिवक्ता संगठन वकील परिषद का चुनाव काफी गहमा-गहमी के बीच सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर आनन्द कुमार पाण्डेय व मंत्री पद पर विजय नाथ पाण्डेय ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। चुनाव परिणाम सामने आते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए बधाई दी। अध्यक्ष व मंत्री पद को छोड़कर अन्य पद निर्विरोध निर्वाचित हुए। मंगलवार को वकील परिषद का चुनाव सुवह शुरू हुआ। कुल 141 मतदाताओं में से 129 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
अध्यक्ष पद पर आनन्द पाण्डेय 129 मतों में से 75 मत पाकर व महामंत्री पद पर विजय नाथ पाण्डेय 109 मत पाकर निर्वाचित हुए। गौरतलब है कि अध्यक्ष पद पर कुल चार प्रत्याशी मैदान में थे। जिसमें संतोष त्रिपाठी निःशुल्क को 20 मत, चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी को 19 मत व दिनेश चन्द्र त्रिपाठी को 19 मत मिले। इसी तरह विजय नाथ पाण्डेय ने 109 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को हराया। निकटतम प्रतिद्वंदी को महज 20 मत प्राप्त हुए। 3 बजे तक चुनाव की प्रक्रिया चलती रही। चुनाव समिति ने तीन बजे के बाद मतगणना की और परिणाम को घोषित कर दिया। परिणाम की घोषणा होते ही विजयी प्रत्याशियों के समर्थक वकील परिषद में जुटने लगे और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया ।